Affair with boss : मुझे पति से नहीं मिला आंतरिक सुख तो बॉस के साथ बनाए मैंने रिश्ते
Affair with boss : शादी के बाद किसी व्यक्ति को चाहना ये गलत है या ठीक ये एक ऐसा विषय है जिसपर हर किसी की अलग अलग राय हो सकती है। लेकिन बात ये है कि आखिर शादी के बाद लोग गैर से रिश्ते बनाते क्यों है। इसके पिछे भी कई कारण है। आज हम आपको एक ऐसी ही स्टोरी बता रहे हैं जिसे महिला ने खुद बताया है।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मैं नाम जैस्मीन है और मेरी उम्र 28 साल है। मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मेरे घर में मेरे पति और मैं दो ही सदस्य हैं अभी तक हमारा कोई बच्चा भी नहीं है। मैं एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हूं और पति दुकान चलाते हैं। मुझे मेरे पति बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। ये रिश्ता मेरे घर वालों ने जबरदस्ती किया था। मैं इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी। परंतु घरवालों के दबाव के कारण मुझे ये शादी करनी पड़ी।
ये भी देखें : OYO होटल में पड़ा छापा तो मची भगदड़, कमरे से पकड़े गए पांच कपल, देखिए वीडियो
डिनर का दिया ऑफर
अब मैं जिस प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हूं वहां कुछ महीने पहले ही हमारे नए बॉस आए थे। वो मेरी ही उम्र के हैं। पहले दिन से ही मेरी उनके साथ अच्छी बनने लग गई थी और हम दोनों एक दोस्त की तरह ही रहते थे। एक दिन मेरे बॉस ने मुझे डिनर के लिए इनवाइट किया। मैंने उनकी बात मान ली और पति को बोल दिया कि आज मैं लेट आऊंगी। हम दोनों डिनर के लिए ऑटऑफ सिटी गए। वहां जाकर उन्होंने मुझे एक पैकेट दिया और खोलकर देखने के लिए कहा।
ये भी देखें : OYO होटल में पड़ा छापा तो मची भगदड़, कमरे से पकड़े गए पांच कपल, देखिए वीडियो
ऐसे बने हमारे बीच रिश्ते
मैंने उससे खोलकर देखा तो उसमें लव लैटर था। मैं ये देखकर दंग रह गई। लेकिन मैं भी कहीं न कहीं उन्हें पसंद करती थी तो मैंने भी प्यार का इजहार कर दिया। इसके बाद हमने वहां डिनर किया और वहां से चल दिए। रास्ते में उन्होंने मुझे रात को उनके घर रूकने के लिए कहा।पहले तो मैंने उन्हें मना किया लेकिन बाद में ज्यादा जीद करने पर हां कर दी और हम घर आ गए। घर पहुंचकर पहले मैंने पति को फोन किया और कहा कि काम ज्यादा होने के कारण मैं सुबह ही घर आ पाउंगी। रातभर हम साथ में रहे और हमारे बीच रिलेशन भी बन गए।
मेरे बॉस ने अभी शादी नहीं की है अब वो मुझसे शादी करने की बात कह रहे हैं लेकिन मैं पहले से शादीशुदा हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिर मैं कैसे अपने माता पिता को ये बात बताऊं। मुझे नहीं लगता की वो हमारी शादी के लिए मानेंगे।
ये भी देखें : OYO होटल में पड़ा छापा तो मची भगदड़, कमरे से पकड़े गए पांच कपल, देखिए वीडियो
जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट
रिलेशनशीप एक्सपर्ट नीलम कहती हैं कि आपकी जिस व्यक्ति से शादी हुई है आप उसे पसंद ही नहीं करती तो आपको उसे छोड़ना ही ठीक रहेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने माता पिता को खुलकर ये बात बता देनी चाहिए। अगर वो इस बात को नहीं मानते तो आपको स्वतंत्र होकर निर्णय कर लेना चाहिए। इसमें आप लीगल तौर पर भी सहायता ले सकते हैं।
