home page

bhabhi ka devar se Affair : देवर ने मुझे पास बुलाया और फिर बैड पर लेटाया...

bhabhi devar Affair :  वैसे कहा जाता है कि भाभी मां के समान होती है लेकिन आज के दौर में रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। इन रिश्तों के बिगड़ने के कई कारण है। अक्सर चाहत पूरी करने के लिए लोग ऐसे रिश्ते में आ जाते हैं। रिश्तों की कद्र भी पहले जैसी नहीं रही। आज कर अफेयर आम सी बात हो गई है। 

 | 
bhabhi ka devar se Affair : देवर ने मुझे पास बुलाया और फिर बैड पर लेटाया...

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मैं एक शादीशुदा महिला हूं और मेरी शादी को 2 साल हो गए हैं। मेरी अरेंज मैरिज हुई है। मेरे पति अच्छे व्यक्ति हैं वो मेरी केयर भी करते हैं और मुझे सम्मान भी देते हैं। उनका नेचर भी काफी अच्छा है। उनकी उम्र मेरे से 10 साल बड़ी है। पहले तो सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन पिछले दिनों से मैंने उनसे दूरी बना ली है। दरसअल मेरी शादी के बाद से मुझे मेरे पति से हर चीज तो मिली लेकिन कभी पत्नी सुख नहीं मिला।

ये भी देखें : extramarital affair : महिला टीचर ने बाप और बेटे दोनों के साथ बनाए संबंध, खुद ने ही बताई स्टोरी


हम दोनों में बनने लगी दूरियां


हर पत्नी अपने पति से ये चाहती है लेकिन मेरे पति का इस चीज में इंट्रस्ट नहीं या फिर कहूं की उनसे ये सब नहीं होता। मैंने कई बार उन्हें डॉक्टर से सलाह लेने के लिए बोला लेकिन फिर भी वो मुझे सुख नहीं दे पाए। मेरा एक देवर है जिसकी उम्र 24 साल है और वो अनमैरिड है। मैं अपने पति से प्यार तो बहुत करती थी लेकिन हमारे बीच पति पत्नी के रिश्ते नहीं हुए तो धीरे धीरे हमारे बीच दूरी आ गई और मैं मेरे देवर की ओर आकर्षित होने लगी। वो दिखने मे काफी हैंडसम है। शुरूआत से ही मेरी उससे अच्छी दोस्ती हो गई थी। 

ये भी देखें : extramarital affair : महिला टीचर ने बाप और बेटे दोनों के साथ बनाए संबंध, खुद ने ही बताई स्टोरी


वो जमकर कर रहा था मेरी तारीफ

हम दोनों एक दूसरे से सारी बातें शेयर कर लेते थे। मैंने उसको मेरे पति के बारे में भी बताया दिया था। इसके बाद से मैं उसके ओर करीब आ गई। 3 महीने पहले की बात है मेरे पति ऑफिस गए हुए थे और मैं और मेरा देवर ही घर पर थे। मैं उसके बैडरूम में सफाई कर रही थी और वो भी अंदर ही बैठा था। मैंने छोटी टीशर्ट डाली हुई थी और वो मेरी ब्रेस्ट की ओर देख रहा था। मैंने उससे पूछा क्या देख रहे हो तो उसने कहा कि आप कितनी खूबसुरत हो। 

वो मेरी तारीफ किए जा रहा था और मुझे भी अच्छा लग रहा था। इसके बाद उसने मुझे पास बैठने के लिए बोला और प्यार का इजहार करने लगे। उसने मुझे बैड पर लेटा लिया और खुद मेरे ऊपर आकर रोमांस करने लगा। उसकी नशीली नजरें मुझे आकर्षित कर रही थी। उस दिन मुझे जो संतुष्टि मिली उसके लिए मैं तरस गई थी। मेरा पति कभी ये सुख नहीं दे पाया। इसके बाद हमारे बीच में कई बार संबंध बन चुके हैं। मैं उसे चाहने लगी हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे इस रिश्ते को कोई नाम दूं।

ये भी देखें : extramarital affair : महिला टीचर ने बाप और बेटे दोनों के साथ बनाए संबंध, खुद ने ही बताई स्टोरी

क्या कहते हैं एक्सपर्ट


रिलेशनशीप एक्सपर्ट स्वाति सिंगला का कहना है कि हर पत्नी अपने पति से हर सुख चाहती है। आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है। जब आपको पति से सुख नहीं मिला तो आप देवर की ओर आकर्षित होने लगी। मैं आपको कहना चाहूंगी की अगर आपको ये रिश्ता आगे बढ़ाना है तो पहले अपने देवर से बात करनी होगी क्या वो आपसे शादी के लिए राजी है। अगर वो राजी है तो फिर आपको अपने पति से इस रिलेश्नशीप के बारे में बताना होगा। आप जितना इस रिश्ते को छिपाकर रखोगे आपको उतनी ही परेशानी होगी।