home page

Airport Green Expressway अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डो से कनेक्ट होगा हरियाणा का यह शहर, एयरपोर्ट एक्सप्रेस वे का टैंडर जारी

हरियाणा (haryana) को जल्द ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस वे (airport express way) की सौगात मिलने वाली है। जिसके निर्माण को लेकर टैंडर जारी हो चुका है। जिसके बनने के बाद हरियाणा के इस शहर की दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (international airports) से सीधी कनेक्टिविटी होने वाली है।
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,  औद्योगिक नगरी के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेस-वे का टेंडर खोल दिया है। इस तरह से परियोजना का काम शुरू होने से एक कदम दूर है। इसके बनने से फरीदाबाद के लोगों के लिए दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से कनेक्टिविटी मिलेगी।

जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेस-वे का टेंडर लेने के लिए चार जुलाई-2022 को 12 कंपनियों ने अपने-अपने टेंडर भरे थे। इन 12 कंपनियों में एपको इन्फ्राटैक भी शामिल थी। टेंडर 29 जुलाई-2022 को खुलना था। निश्चित तारीख के अनुसार 29 जुलाई को जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेस-वे का टेंडर केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने एपको इंफ्राटैक के नाम खोल दिया है, जिसे 1660 करोड़ रुपये का टेंडर छोड़ा गया है।

68 किलोमीटर लंबा ग्रीन एक्सप्रेस-वे होगा। इसकी 30 किलोमीटर की लंबाई हरियाणा की सीमा में बनाई जाएगी। जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-65 के सामने साहूपुरा मोड़ से शुरू होगा और जेवर के उत्तर दिशा में गांव दयांतपुर तक निर्माण किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के नजदीक किसी भी गांव की आबादी नहीं होगी। एक्सप्रेस-वे पर गांव मोहना में चढ़ने-उतरने के लिए चैनल बनाया जाएगा।

परियोजना के बनने से शहर के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। अब शहर के उद्यमी दोनों एयरपोर्ट से अपना आवागमन करेंगे। टेंडर आवंटित होने के बाद अब कंपनी को अगले तीन महीने में निर्माण कार्य शुरू करना है। कंपनी पहले अपना एक कार्यालय बनाएगी और मशीन लगाएगी। ये कार्य पूरा करने में तीन महीने का समय लग जाएगा। ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद दो वर्ष के अंदर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।