home page

Bank Alart : SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान! भूलकर भी न करें ये काम; एक झटके में खाता हो सकता है खाली

एसबीआई Customer सावधान हो जाएं। क्योंकि बैंक ने एक Alart जारी किया है। एक छोटी सी गलती करने पर आपका bank account खाली हो सकता है। इसलिए खबर में दी गई बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।
 | 
Bank Alart : SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान! भूलकर भी न करें ये काम; एक झटके में खाता हो सकता है खाली

HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर आप State Bank Of India के खाताधारक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल जालसाज आम लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए अब एक नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जिसमें वो SBI के नाम से message भेजकर आपकी जानकारियां चुराने की कोशिश कर रहे हैं।

जिसका इस्तेमाल वो लोगों के खातों को खाली करने में कर रहे हैं। आगे हम आपको बता रहे हैं जालसाजों की इस नए तरीके के बारे में जिससे आप ऐसे message को लेकर सावधान रहें और अपनी रकम को बचा सकें।
 

ये खबर भी पढ़ें : Indian Railways : रेलवे ने कई नियमों में किया बदलाव! यात्रियों को मिली से धाकड़ सुविधा

 

साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका

PBI की फैक्ट चेक टीम ने हाल ही में ऐसे एक message की जानकारी देते हुए उस फर्जी बताया है. दरअसल message में जालसाजों ने खाताधारकों को अपने योनो Account को अपडेट या फिर से activate करने के लिए पैन की जानकारी देने को कहा है. PBI ने कहा है कि ये फर्जी message है. स्टेट बैंक के कई खाताधारकों को ऐसे message मिल रहे हैं।

जिसमें कहा गया है कि खाताधारकों का योनो अकाउंट डि-एक्टिवेट हो गया है. अगर उसे फिर से activate करना चाहते हैं तो पैन की जानकारी भेजें. इस message के साथ एक Link भी भेजा जा रहा है, हैकर या जालसाज account holders से इस Link पर जानकारी भेजने को कह रहे हैं. अगर आप इस Link पर क्लिक करते हैं तो ध्यान रखें कि आपके खाते की अहम जानकारियां hackerके पास पहुंच जाएगी और आपका खाता खाली हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : School Holiday List : इस महीने बच्चों की मौज! 15 दिन बंद रहेंगे सकूल, देख लें लिस्ट

ठगी से बचने के लिए ये काम करें

अगर आपका योनो Account काम नहीं कर रहा है तो सीधे बैंक की ब्रांच पहुंचे और आगे की जानकारी हासिल करें. fraud से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप उस लिंक पर क्लिक ही न करें।

कोई भ्रम हो तो बिना किसी संकोच बैंक से Contact करें. अगर आपको बैंक अधिकारी के नाम से फोन कॉल आया है तो भूलकर भी अपनी कोई जानकारी उसके साथ शेयर न करें। बैंक साफ कहते हैं बैंक कभी भी ग्राहक से फोन कर उसकी जानकारियां नहीं मांगते। यानि थोड़ी सी सतर्कता के साथ आप इन जालसाजों से बच सकते हैं।

News Hub