Bank Holidays आने वाले दिनों में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपना काम
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,Bank Holidays In August 2022: अगस्त त्योहारों का महीना है। आने वाले दिनों में भी प्रमुख त्योहारों के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। 16 अगस्त 2022, मंगलवार को भी पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद हैं। आने वाले दिनों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण विभिन्न राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। कुल मिलाकर इस महीने के बचे हुए दिनों में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। जन्माष्टमी भी दो दिन है। इस कारण अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
इस दौरान 2 रविवार और 27 अगस्त को चौथा शनिवार पड़ रहा है, जब कामकाज नहीं होगा। हालांकि बैंकों की पूरी तैयारी है कि छुट्टियों के दौरान एटीएम चालू रहें और ग्राहकों को किसी तरह की परेशान का सामना न करना पड़े। इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन बैंक बंद रहने से चेक क्लियरेंस वाला काम बाधित हो सकता है। यहां देखिए अगस्त में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट और समय रहते निपटा लें अपने जरूरी काम।
Bank Holidays In August 2022: See List
18 अगस्त, 2022 : जन्माष्टमी के चलते उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त, 2022 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के चलते गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
20 अगस्त, 2022 : श्री कृष्ण अष्टमी के चलते हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त, 2022 : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्त, 2022 : श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के मौके पर असम में बैंक बंद रहेंगे।
27 अगस्त 2022: चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।
28 अगस्त 2022: रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
31 अगस्त, 2022 : संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
