Bank News : इन 4 बड़े बैंकों ने बढ़ाए FD के रेट, ग्राहकों की बल्ले-बल्ले
पिछले दिनों में RBI ने रेपो रेट में इजाफा किया था। इसके बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. बैंक ने FD रेट में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।
HR Breaking News (ब्यूरो) : बैंक एक वित्तीय संस्थान है जिसे जमा प्राप्त करने और ऋण लेने के लिए लाइसेंस प्राप्त है। बैंक वित्तीय सेवाएं जैसे धन प्रबंधन, मुद्रा विनिमय, और सुरक्षित जमा बॉक्स भी प्रदान कर सकते हैं। खुदरा बैंक, वाणिज्यिक या कॉर्पोरेट बैंक और निवेश बैंक सहित कई अलग-अलग प्रकार के बैंक हैं।अगर आप भी बैंक में बड़ी अमाउंट में पैसा रोकते है तो यह आपके आपके लिए लाभकारी हो सकती है।
ये भी जानिये : देश में शुरू हुई डबल डेकर बस, टिकट काटने का भी तरीका बदला
आपको बता दे की इन दिनों अदिक्तम सभी बैंको ने अपने फिक्स्ड डिपाजिट(fixed deposit) के रेट में बढ़ोतरी कर दी। ऐसा कोई भी बैंक नहीं है जिसने डिपोसिट के रेट में बढ़ोतरी न की हो चाहे हो प्राइवेट बैंक(private bank) हो या सरकारी। कुछ दिनों पहलेदिया जाएगा भारत में मौजूद एक साथ 4 बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपोसिट के रेट में बढ़ाया है। आइये आपको बताते है की किन बैंको ने अपने रेट में इजाफा किया है और कितने परसेंट का इजाफा किया है।
HDFC Bank ने की बढ़ोतरी
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने FD रेट में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। आपको बता दे की 2 महीने पहले भी बैंक ने fd पर मिलने वाले इंटेरेस्ट में इजाफा किया था। बैंक ने इन नयी दरों को 18 अगस्त 2022 को लागु कर दिया है। इस बैंक में 2 करोड़ रूपए से कम वाली एफडी पर हे ब्याज दर को बढ़ाया है। एयर एक साल से 2 साल वाली एफडी पर 550 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।
PNB ने भी की बढ़ोतरी
पंजाब नेशनल बैंक ने भी 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपाजिट पर हे ब्याज दरों में इजाफा किया है। इस बैंक की नयी दर 17 अगस्त को लागु हो चुकी है। बैंक से मिले बयां के अनुसार एक साल से दो साल की मैच्योरिटी या पांच साल की मैच्योरिटी पर हे इजाफा किया गया है।
IDFC बैंक ने करि बढ़ोतरी
बाकि बैंको की तरह ही idfc बैंक ने भी 2 करोड़ से काम की फिक्स्ड डिपाजिट पर हे ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इस बैंक ने 16 अगस्त को ही इस योजना को लागु कर दिया था। इस बैंक ने 2 साल एक दिन से 749 तक मैचोयर हुई एफडी के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इसपर लोगों 650 प्रतिष का ब्याज मिलेगा।
Kotak Mahindra Bank ने की बढ़ोतरी
ये भी जानिये : सस्ते में मकान, दुकान या प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा सरकारी बैंक, जान लीजिए पूरी डिटेल
इस बैंक ने 390 दिन से 3 साल तक के फिक्स्ड डिपोसिट पर ब्याज दरों की बढ़ोतरी की है। इस बैंक की नयी दरें 17 अगस्त को लागु कर दी गयी है। इस बैंक ने 390 दिन से लेकर 3 साल तक की fd पर ब्याज दरों को बढ़ने का फैसला किया है। ये बैंक 250 से 590 प्रतिशत तक का ब्याज देगी।
