home page

LPG गैस सिलेंडर में बड़ी गिरावट, जानिए अपने शहर के रेट

आम जनता के लिए राहत की खबर आई है महंगाई की मार को देखते हुए LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है अगर आप भी LPG गैस सिलेंडर भरवाने जा रहे हैं तो देर किस बात की इस मौके का ज्लद ही फायदा उठाएं। खबर में जानिए अपने शहर के रेट। 

 | 
LPG गैस सिलेंडर में बड़ी गिरावट, जानिए अपने शहर के रेट

HR Breaking News : नई दिल्ली : महंगाई की मार को देखते हुए आपके लिए एक राहत की खबर है जिसे पढ़कर आप खुश हो जाओगे। रसोई गैस (LPG Gas) की नई कीमत आज से शुरू हो गई है। इस नवीनतम कटौती के साथ, 19 किलो के LPG वाणिज्यिक सिलेंडर(cylinder) की कीमत 2012 रुपये के बजाय 1976 रुपये होगी।  इससे पहले कोलकाता में एलपीजी Gas सिलेंडर 2,132 रुपये में मिलता था। लेकिन अब इसकी जगह 1976 में रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.


हम जिस गैस सिलेंडर की बात कर रहे हैं वह 19 किलो का कमर्शियल(Commercial) LPG गैस सिलेंडर है। एलपीजी गैस सिलेंडर में 36 रुपये की कटौती आज मुंबई(Mumbai) में कीमत 1936 रुपये और चेन्नई में LPG 2141 रुपये है।

ये भी पढ़ें :LPG Cylinder: बड़ी खुशखबरी! गैस सिलेंडर के दामों में आई तगड़ी गिरावट!, महज 750 रुपये में पहुंचेगा आपके घर 

 LPG सिलेंडर की नई कीमतें 


बता दें कि देश के सभी लोगों के लिए कोई राहत की खबर नहीं है क्योंकि LPG का इस्तेमाल बढ़ा तो अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.मई से जुलाई तक LPG की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई, जिससे ईंधन की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।


अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो 14 kg lpg Gas की कीमत ₹1053 दर्ज की गई है। देश के ज्यादातर शहरों में आप सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas subsidy) की कीमत में सब्सिडी नहीं दे रही है।


घरेलू गैस की कीमत फिर से 50 रूपये बढ़ी

ये भी जानिए : LPG Gas Cylinder Price- मात्र 587 रूपये में घर ले आए गैस सिलेंडर, दामों में भारी गिरावट


देशभर में लगातार महंगाई से जूझ रहे लोगों को एक और झटका लगा है. गैर-तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इस बार सीधे ₹50 की बढ़ोतरी हुई। एलपीजी Gas में इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है जबकि 5 किलो के छोटे गैस सिलेंडर की कीमत 18 रुपये बढ़ गई है।


प्रमुख शहरों में LPG Gas वाणिज्यिक gas cylinder की नई कीमत


सिटी गैस की कीमत रुपये है 


लखनऊ 2130
आगरा 2070.50
लद्दाख 2606.50
अंडमान और निकोबार 2442
विशाखापत्तनम 2087.52
डिब्रूगढ़ 2083.50
पटना 2272
चंडीगढ़ 2040
अहमदाबाद 2042.50
शिमला 2130
रांची 2194.50
बैंगलोर 2108.50
भोपाल 2030
इंदौर 2119.50
जयपुर 2046.50
उदयपुर 2114.50
देहरादून 2067