Busiest Airport in the World: ये है दुनिया के सबसे Busy Airport, हमेशा रहता है मच्छी मार्केट जैसा नजारा
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, दुनियाभर में हवाई यात्रियों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसके चलते हवाई अड्डों पर भी बोझ बढ़ गया है। क्या आप जानते हैं दुनिया के टॉप 5 व्यस्त हवाई अड्डे कौन से हैं, जहां भीड़ तो कभी भी कम होती हुई दिखाई नहीं देती। इनमें नेशनल से लेकर इंटरनेशनल तक सारे हवाई अड्डे शामिल हैं। जानिए इन बीजी एयरपोर्ट के बारे में।
अटलांटा हार्ट्सफील्ड - जैक्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अटलांटा -
अटलांटा एयरपोर्ट सबसे पहले नंबर पर आता है, जहां से साल में 46 लाख से ज्यादा यात्री हवाई यात्रा करते हैं।
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट -
अटलांटा एयरपोर्ट के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट आता है, जहां से सालभर में 45 लाख से अधिक यात्री हवाई यात्रा करते हैं।
हनेदा एयरपोर्ट, टोक्यो -
हनेदा एयरपोर्ट ने 2019 से अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, और तीसरे नंबर पर आज भी स्टेबल है। ये एयरपोर्ट 41 लाख से ज्यादा यात्रियों को सर्व करता है।
हीथ्रो एयरपोर्ट, लंदन -
हीथ्रो एयरपोर्ट ने भी अपनी रैंकिंग में काफी सुधार किया है। ये हवाई अड्डा साल में 38 को सर्व करता है। जिस वजह से हनेदा एयरपोर्ट के बाद इसे देखा जा सकता है।
डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट -
2019 में ये एयरपोर्ट 20th पोजीशन पर था, लेकिन 2022 में 6th पोजीशन पर ये एयरपोर्ट आ चुका है, जो करीबन 36 लाख यात्रियों को हैंडल करता है।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट -
2022 में भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया था, पहले इसकी रैंकिंग 10 थी लेकिन अब ये 7 पर है। करीबन साल के 35 लाख यात्री ये सर्व करता है।
