home page

LIC में 253 रुपये जमा कर मिलेंगे 54 लाख रुपये, साथ में मिलेंगे और भी फायदे

आज हम आपको एलआईसी की एक खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके तहत आपको 253 रुपये जमा करने पर 54 लाख रुपये मिलेंगे।। साथ ही इस योजना के साथ और भी कई फायदे मिलेंगे। आइए नीचे खबर में जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय जीवन बीमा निगम की विभिन्न स्कीम्स में लोग निवेश करना पसंद है। एलआईसी में निवेश करना सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है। एलआईसी में हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी है। आज हम आपको बीमा कंपनी की एक खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना का नाम एलआईसी जीवन लाभ है। इस स्कीम में निवेश करने पर सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलता है। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में निवेश करने पर मैच्योरिटी के समय एकमुश्त रकम मिलती है। यह नॉन लिंक्ड योजना है।


निवेश के लिए आयु सीमा-


अगर आप 25 साल की उम्र में जीवन लाभ पॉलिसी को खरीदते हैं। तब मैच्योरिटी के समय 54 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा कर सकते हैं। यदि आप 54 लाख रुपये की राशि इकट्ठा करना चाहते हैं। तब आपको हर महीने 7,590 और प्रति दिन 253 रुपये की सेविंग करनी होगी। जब आपकी पॉलिसी मैच्योर होगी। उसके बाद आपको करीब 54.50 लाख रुपये मिलेंगे। इस पॉलिसी में न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 59 साल के लोग निवेश कर सकते हैं।


प्रीमियम भुगतान की अवधि-


इस स्कीम में 16, 21 और 25 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। यह सीमित प्रीमियम भुगतान योजना हैं। इसमें प्रीमियम भुगतान मैच्युरिटी अवधि से कम होता है।

]

एलआईसी जीवन लाभ योजना की विशेषताएं-


- पॉलिसी 16, 21 और 25 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है।

- इस पॉलिसी में सुरक्षा के साथ निश्चित रिटर्न मिलता है।

- तीन साल तक प्रीमियम भरने के बाद इस योजना में लोन की सुविधा है।


- प्रीमियम पर आयकर की धारा 80C के तहत अधिकतम 1,50,000 टैक्ट में छूट मिलती है।

- साथ ही आयकर की धारा 10 (10D) के तहत मैच्युरिटी रकम में टैक्स पर छूट मिलती है।

- पॉलिसी धारक के निधन होने पर नॉमिनी को मृत्यु पर मिलने वाला बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस का भुगतान किया जाता है।