home page

Chanakya Niti: महिलाओं के इन गुणों के आगे सिर झुका देते है मर्द, जानें चाणक्य नीति

आचार्य चाणक्य द्वारा अपनी नीति में बताया कि एक परिवार को चलाने में महिला की अहम भूमिका होती है। चाणक्य के अनुसार महिला में कुछ खास गुण पाए जाते है जिनके आगे न चाहते हुए भी मर्द अपना सिर झुका देते है। आइए जानते है विस्तार से इन गुणों के बारे में 
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, एक महिला अपने जीवन में एक साथ कई भूमिकाओं को निभाती है. महिलाओं के गुणों की तारीफ खुद आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में किया है. चाणक्य के मुताबिक महिलाओं में कुछ गुण ऐसे होते हैं, जिनके आगे पुरुष भी न चाहते हुए नतमस्तक हो जाते हैं. जानें इनके बारे में....


घर और बाहर के काम में संतुलन: चाणक्य भी ये मानते हैं कि महिलाओं में ऐसे गुण होते हैं जो उन्हें घर को बेहतर तरीके से चलाने में मदद करते हैं. महिला चाहे तो ऑफिस में काम करने के साथ घर के कामों को भी कर सकती है. उसकी ये क्षमता एक बड़ी खूबी है और पुरुष चाहकर ऐसा मुकाबला नहीं कर सकते हैं.


बच्चों की देखभाल: ये सच है कि बच्चे की देखभाल एक मां से बेहतर दुनिया में कोई नहीं कर सकता. पुरुष चाहे स्वभाव का कितना ही अच्छा क्यों न हो, लेकिन बच्चों को संभालने वाले गुण के चलते वह महिला से कभी नहीं जीत सकता.
ईमानदारी: अधिकतर महिलाओं में एक गुण और होता है, जो उन्हें पुरुषों से बेहतर बनाता है. चाणक्य नीति कहती है कि ज्यादातर मामलों में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा ईमानदार होती है. हालांकि इसका कोई सटीक प्रमाण नहीं है, लेकिन अनुभवों के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है.


घर चलाना: जीवन को जीने के लिए घर को समझदारी से चलाना होता है. पुरुष और महिलाएं दोनों ही घर को चलाने में योगदान देते हैं. ये भी देखा गया है कि महिलाओं घर चलाने में ज्यादा सक्षम होती हैं और ज्यादातर पुरुष उनकी इस खूबी पर निर्भर रहते हैं.