चाणक्य नीति : ये 5 काम करने वालों के हाथ में कभी नहीं रूकता है पैसा
जिंदगी में सुख-दुख तो आते जाते रहते हैं चाणक्य ने अपने एक श्लोक में बताया है कि मनुष्य जैसा कर्म करेगा वैसा ही भरेगा। चाणक्य ने बताया है कि जो लोग मेहनत करके धन कमाते हैं, किसी का बुरा नहीं सोचते हैं और ना किसी को धोखा देते हैं। मां लक्ष्मी उन पर मेहरबार होती है।
HR Breaking News (ब्यूरो) : चाणक्य नीति ज्ञान का अद्भुत भंडार है. युवाओं, वैवाहिक जीवन, आर्थिक परेशानियों के लिए ये नीतियां रामबाण मानी गई है. सफलता पाने के लिए चाणक्य के अनमोल विचार जीवन में जरूर अपनाना चाहिए. मुश्किल वक्त में कौन साथ देगा और कौन किनारा कर लेगा चाणक्य ने बखूबी बताया है. चाणक्य नीति में मनुष्य की गलतियों को पेड़ का रुप बताया है. जिससे मनुष्य के जीवन में 5 तरह की परेशानियां आती हैं. आइए जानते हैं।
आत्मापराधवृक्षस्य फलान्येतानि देहिनाम् ।
दारिद्रयरोग दुःखानि बन्धनव्यसनानि च॥
ये भी पढ़ें : पुरुषों की इन आदतों से महिलाएं होती हैं इंप्रेस, करना चाहती हैं ये काम
चाणक्य ने इस श्लोक में बताया है कि मनुष्य के कर्म ही उसे अच्छे-बुरे का परिणाम देते हैं. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति की गलतियां एक पेड़ के समान होती हैं जो उसे कर्म के आधार पर दरिद्रता, दुख, रोग, बंधन और विपत्तियों के फल स्वरूप सजा देती है. ये सजा रूपी फल मनुष्य के अपराध के अनुसार उसे जीवन में प्राप्त होते हैं।
जो जैसा बोता है वैसा ही पाता है. चाणक्य कहते हैं कि धन का संचन करने वालों पर लक्ष्मी सदा मेहरबार रहती हैं लेकिन जो लोग धन होने पर उसकी कद्र नहीं करते ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर में दरिद्रता छा जाती है।
नैतिक तरीके से कमाए धन का एक हिस्सा दान और सतकर्मों में जरूर लगाना चाहिए. जो धनवान होने पर भी कंजूसी करते हैं उन्हें पास कभी लक्ष्मी नहीं ठहरती और पैसा पानी की तरह खर्च हो जाता है. सारी कमाई नष्ट हो जाती है।
किसी को दुख या धोखा देकर कमाया पैसा कभी फलता नहीं है. ऐसे लोगों की सारी पूंजी का नाश हो जाता है. व्यक्ति कंगाली की राह पर आ जाता है. धन आने पर कभी इस तरह गलतियां न करें. इससे न सिर्फ धन हानि होगी बल्कि रोग, दरिद्रता और जीवन में कई तरह की विपत्तियों का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : मेरे पति को दूसरी औरतों से घिरे रहने की आदत है, मैं परेशान हो गई हूं
(नोट-यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि HR Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)