home page

Chanakya Niti : पुरुषों की इन खूबियों पर मर मिटती है स्त्रियां, बार-बार करने की सोचती है काम

Chanakya Niti : Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य बताते हैं कि पुरुषों की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिनके प्रति महिलाएं आकर्षित हो जाती हैं. आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।
 
 | 
Chanakya Niti : पुरुषों की इन खूबियों पर मर मिटती है स्त्रियां, बार-बार करने की सोचती है काम

 HR Breaking News (ब्यूरो) : आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में बताया है कि पुरुषों की कुछ खूबियां कब स्त्रियों को आकर्षित कर देती हैं, पुरुषों को खुद भी पता नहीं चलता. नीति शास्त्र में बताया गया है कि पुरुषों की कुछ आदतें स्त्री की कमजोरी साबित होती हैं. 


ईमानदारी


विश्वास ही किसी रिश्ते की बुनियाद होता है. माना जाता है कि पुरुष कम ईमानदार होते हैं. वहीं अगर किसी पुरुष में ये खूबी है कि वो ईमानदार है तो ऐसी पुरुष या पति किसी भी स्त्री को आकर्षित करती है और जिंदगी भर अपने पार्टनर के केंद्र में होता है.

Relationship Advice : पार्टनर करने लगे ये काम तो मिलने वाला है धोखा, हो जाएं सतर्क


अच्छा व्यवहार


चाणक्य नीति के मुताबिक पुरुषों का व्यवहार दूसरों को लेकर कैसा है ये भी महिलाएं नोटिस करती हैं. अगर पुरुष दूसरों से अच्छा व्यवहार करता है खासतौर पर दूसरी स्त्री या फिर गरीबों से तो उसे अच्छे दिल का माना जाता है. ये तरीका एक स्त्री की कमजोरी बन जाता है. 


बेहतर श्रोता


हर स्त्री अपनी बात किसी से करना चाहती है ऐसे में अगर पुरुष सुनने वाला हो तो सोने पर सुहागा. ऐसा पुरुष जो स्त्री की बात को गंभीरता से सुने और समझें वो स्त्री को सबसे ज्यादा आकर्षक लगता है. हर महिला को अपने जीवनसाथी से उम्मीद रहती है कि वो उसकी बातों को सुने और ध्यान दें. इसके उलट अगर पुरुष सिर्फ खुद की बात करता है तो वो कभी स्त्री को आकर्षक नहीं लग सकता.

Relationship Advice : पार्टनर करने लगे ये काम तो मिलने वाला है धोखा, हो जाएं सतर्क


आत्मसम्मान का रखें ख्याल


पुरुष अगर खुद के साथ साथ स्त्री के सम्मान का ध्यान रखें तो ये एक और अच्छी खूबी होगी जो स्त्री को आकर्षित करेगी. ऐसे पुरुष किसी दूसरे के आत्मसम्मान को भी ठेस नहीं पहुंचाते और ना ही खुद के आत्मसम्मान की हानि होने देते है. ऐसे पुरुष को स्त्री खुद ही दिल दे बैठती है.