home page

Cooking Oil : खाने के तेलों में इस बड़ी कंपनी ने की जबरदस्त गिरावट, जानें कितने कम किए रेट

Cooking Oil Rates Fall Down: गत दिनों सरकार ने खाद्य तेल कपंनियों के प्रतिनिधित्व के साथ बैठक ली थी। इसमें उसमें स्पष्ट तौर पर कंपनियों को तेल कंपनियों को रेट कम करने के लिए निर्देश दिए थे। इस पर कंपनियों ने अमल करना शुरू कर दिया है। इस पर सहकारी कंपनी मदर डेयरी ने कीमतों में गिरावट की है। देखें कितनी गई है गिरावट..
 | 

HR Breaking News, New Delhi: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आई खाद्य तेलों में आई मंदी और सरकार के हस्तक्षेप के कारण खाद्य तेल उत्पादक कंपनियों ने रेटों में गिरावट करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें गत दिनों सरकार ने खाद्य तेल कपंनियों के प्रतिनिधित्व के साथ बैठक ली थी।  इसमें उसमें स्पष्ट तौर पर कंपनियों को तेल कंपनियों को रेट कम करने के लिए निर्देश दिए थे। इस पर कंपनियों ने अमल करना शुरू कर दिया है। इस पर सहकारी कंपनी मदर डेयरी ने कीमतों में गिरावट की है। 

इसे भी देखेंं : आज फिर सस्ता हो गया सोना, चांदी के रेट बढ़े

मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान(चावल भूसी)  तेल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गुरुवार को घोषणा की। मदर डेयरी ने यह कटौती तेल कंपनियों को खाद्य तेलों के वैश्विक कीमतों में आई गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को देने के सरकारी निर्देश के एक दिन बाद की है। दिल्ली-एनसीआर में दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है।

इस बारे में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद उपभोक्ताओं को तेल कीमतों में आई गिरावट का लाभ देते हुए हमने धारा सोयाबीन तेल और धारा राइसब्रान (चावल भूसी) तेल के एमआरपी को 14 रुपये प्रति लीटर तक कम कर दिया है। नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होंगे।

रेटों  में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) 194 रुपये प्रति लीटर की मौजूदा कीमत की तुलना में 180 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉली पैक) तेल के मामले में कीमत 194 रुपये प्रति लीटर से घटकर 185 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

और देखें : सातवें आसमान से गिरे सरिये के रेट,32,000 हजार रूपये टूटे भाव

कंपनी को अगले 15-20 दिनों में सूरजमुखी तेल के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में कमी होने की उम्मीद है। मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की थी।