DDA Housing Scheme : दिल्ली जैसे शहर में DDA दे रहा सिर्फ 8 लाख में फ्लैट
HR Breaking News (नई दिल्ली) : केंद्र सरकार (Central government) के तहत काम करने वाले दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) ने 8,500 फ्लैटों को बेचने के लिए एक स्कीम निकाली है। इसमें आवेदन शुरू हो गया है। आप भी यदि इन फ्लैटों को खरीदना चाहते हैं DDA की वेबसाइट पर तुरंत जाएं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस बार आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
दिल्ली के किस इलाके में हैं ये फ्लैट
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) ने अभी जो ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स (EWS And LIG Flats) बेचने का मन बनाया है, वे नरेला में बने हैं। हालांकि, इन फ्लैटों को बेचने की कई कोशिश नाकाम हो चुकी है। लेकिन, DDA को इस बार उम्मीद है।
डीडीए के अधिकारी का कहना है कि इस स्कीम के तहत वे लोग फ्लैट्स बुक करवाएंगे, जिन्हें वाकई में दिल्ली में घर की जरूरत है। फ्लैट बुक करवाने के लिए ईडब्ल्यूएस से बुकिंग राशि 10 हजार रुपये और एलआईजी के लिए बुकिंग राशि 15 हजार रुपये तय की गई है।
Property Buying कम पैसे में बडा Flat खरीदने से पहले एरिया को इस तरह करें कैलकुलेट
हाथों-हाथ मिलेगा फ्लैट
DDA की इस स्कीम का फायदा यह है कि कस्टमर ऑनलाइन पेमेंट कर अपना फ्लैट तुरंत बुक या रिजर्व करवा सकते हैं। इन फ्लैटों को पहले आओ, पहले पाओ आधार (First Come First Serve) पर बेचा जाएगा। DDA का कहना है कि इस स्कीम में क्रेडिट लिंक्ड योजना (credit linked scheme) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister's Housing Scheme) का लाभ भी लोगों को मिलेगा।
DDA के अनुसार नरेला के विकास के लिए उसने कई कदम उठाए हैं। इनमें बुनियादी ढांचे में निवेश किया गया है। जिसके तहत यहां चौड़ी सड़कों और पानी सप्लाई की लाइन डाली गईं हैं। रिठाला-बवाला-नरेला कॉरिडोर के लिए चौथे फेज में मेट्रो लाइन के निर्माण में भी DDA ने योगदान दिया है।
एनएचएआई की यूईआर स्ट्रैच से भी नरेला सीधा जुड़ेगा। नरेला के विभिन्न सेक्टरों में विभिन्न पुलिस थानों के निर्माण के लिए दिल्ली पुलिस को जमीन आवंटित की गई है। इसके अलावा लोगों की आम जरूरतों के लिए यहां डेयिरयों और रिटेल स्टोर की दुकानें आवंटित की गई हैं। इसलिए लोग इसमें रूचि लेंगे।
Property Buying कम पैसे में बडा Flat खरीदने से पहले एरिया को इस तरह करें कैलकुलेट
क्या कीमत है इन फ्लैटों की
नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये रखी गई है। यदि आप एलआईजी फ्लैट देख रहे हैं तो उसकी कीमत 18.10 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये रखी ई है। DDA के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में बने ये फ्लैट काफी प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पर मिल रहे हैं। इस समय कंस्ट्रक्शन कॉस्ट काफी बढ़ा है, लेकिन आम जनता के लिए फ्लैट की कीमत उतनी ही रखी गई है, जितने साल 2021 की स्कीम में थी।
कहां से और खरीद सकते हैं ये फ्लैट
आपको यदि DDA के इन फ्लैट्स में दिलचस्पी है तो सबसे पहले आपको http://www.dda.gov.in या http://www.eservices.dda.org.in पर लॉग इन करना होगा। फिर आपको first come first serve basis flats वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप फ्लैट को चुनिए।
जैसे ही आप फ्लैट चुनेंगे, वह आधे घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएगा। यदि आप इस बीच बुकिंग अमाउंट जमा कर देते हैं तो वह आपका हो जाएगा। यदि आप बुकिंग अमाउंट जमा नहीं कर पाए तो यह फिर से सेल में चला जाएगा। जिन्होंने बुकिंग अमाउंट जमा कर फ्लैट बुक करा लिया है, उन्हें डीडीए की तरफ से डिमांड नोट भेजा जाएगा। आवेदक को फ्लैट की पूरी राशि जमा करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया जाएगा। जब आवेदक पूरी राशि जमा कर देंगे तो उन्हें पोजेशन लेटर दे दिया जाएगा।
Property Buying कम पैसे में बडा Flat खरीदने से पहले एरिया को इस तरह करें कैलकुलेट
पुरानी स्कीमों के बचे हैं फ्लैट
DDA ने अभी जो स्कीम निकाली है, वह पुरानी स्कीमों के बचे हुए फ्लैट्स हैं। इसके लिए एक साल पहले भी योजना निकाली गई थी, पर रिस्पांस बेहतर नहीं था। इसलिए इस बार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्कीम की घोषणा की गई है। DDA के अनुसार, फ्लैट्स की बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि डीडीए अब तक कई बार मेनस्ट्रीम हाउसिंग स्कीम में इन फ्लैट्स को शामिल की है, पर अभी तक यह अनबिकी है।