Daily Unreserved Train रेलवे अब इन रूट पर चलाएगा अनरिजर्व मेल एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए समस सारणी
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों (Special Train) का संचालन करता रहता है. इसी दिशा में उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस रूट पर 9 जुलाई से दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गई है. इस ट्रेन का नाम नजीबाबाद-कोटद्वार-नजीबाबाद दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल (Najibabad-Kotdwar Daily Unreserved Mail/Express Special) है.
उत्तर रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 09.07.2022 से अग्रिम सूचना तक नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-
04389/04390 नज़ीबाबाद-कोटद्वार-नजीबाबाद दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04389 नजीबाबाद-कोटद्वार दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.07.2022 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन नजीबाबाद से पूर्वाह्न 11.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.15 बजे कोटद्वार पहुंचेगी.
वापसी दिशा में 04390 नजीबाबाद-कोटद्वार दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.07.2022 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन कोटद्वार से दोपहर 12.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.50 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी. यह अनारक्षित दैनिक मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मार्ग में सानेह रोड स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.