लो जी हो गई घोषणा : कर्मचारियों के Account में इस तारीख को ट्रांसफर होंगे 72000 करोड़ रुपए
HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर आप भी सरकारी या गैर-सरकारी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगी।
क्योंकि सरकार बहुत जल्द देश के 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के खाते में 72000 करोड़ रुपये डालने जा रही है। आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही वित्त वर्ष 2022 की ब्याज दर ईपीएफओ खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर करने जा रही है। यह ब्याज दर 8.1 फीसदी होगी।
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
अपना स्टेटस चेक करने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर जाएं। यहां आप अपनी ई-पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने पर आपको अपने पासबुक.epfindia.gov.in पर अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा। जैसे ही आप इसे दर्ज करेंगे, आपके पीएफ खाते से संबंधित सभी विवरण दिखाई देंगे। जानकारी के मुताबिक सरकार ने इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। बस खाताधारकों (EPFO खाताधारक) के खाते में राशि ट्रांसफर करें। बताया जा रहा है कि सरकार इस ब्याज राशि को 16 जून तक ट्रांसफर कर देगी।
ऐसे चेक करें बैलेंस
यहां आपको सदस्य आईडी दिखाई देगी जिसे आप चुनते हैं। यहां आपको ईपासबुक पर अपना पीएफ बैलेंस दिखाई देगा। पिछले साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने इंतजार करना पड़ा था। लेकिन, इस साल सरकार जल्द ही दिए गए लोगों के खातों में पैसे ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है. यह ब्याज 40 साल में सबसे निचले स्तर पर है। क्योंकि इससे पहले ब्याज दर हमेशा ऊंची रही है। इसलिए संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को इस बार ब्याज राशि के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।