Deep Sidhu Accident CCTV : एक्सीडेंट के बाद बुरी तरह स्टेयरिंग के बीच में फंसे थे Deep Sidhu, चश्मदीद ने बताई हादसे की कहानी
Deep Sidhu Accident Eye witness पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) की कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आखिर ये घटना कैसे हुई? हर कोई जानना चाहता है. इस पूरी घटना हाल उस शख्स ने बताया, जिसने न सिर्फ अपनी आंखों से ये दुर्घटना होते हुए देखी बल्कि मदद के लिए भी सबसे पहले आगे बढ़ा.
ये भी पढ़ें.........
Deep Sidhu accident : दीप सिद्धू की गाड़ी के पीछे थी एक और गाड़ी, ट्रक चालक को दे रहे थी सिग्नल
सड़क दुर्घटनाओं में अमूमन देखा जाता है कि मदद के लिए लोग बहुत कम ही आगे आते हैं. इस पूरे मामले में जिस शख्स ने दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) और उनके साथ कार में मौजूद उनकी मित्र रीना (Reena Rai) की मदद की, उसका नाम यूसुफ है. वह मेवात के रहने वाले हैं. वह अपनी मां के साथ कार में सवार थे और पानीपत जा रहे थे. यूसुफ ने ही दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) के भाई मनदीप को फोन कर घटना की जानकारी दी थी.
क्या देखा यूसुफ ने
यूसुफ का कहना है, 'बादली टोल पार करने के बाद कुछ ही दूरी पर यह सड़क हादसा हुआ था. यूसुफ की कार पीछे थी और दीप सिद्धू की स्कॉर्पियो आगे. यूसुफ बताते हैं कि दीप सिद्धू की कार (Deep sidhu accident car) की गति 100 से 120 किलोमीटर की रही होगी. कार बीच वाली लेन में चल रही थी. ट्रक नॉर्मल 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड में था.
दीप सिद्धू की कार (Deep sidhu accident car) ने पीछे से ट्रक में टक्कर मारी, जिसके बाद यूसुफ ने ट्रक के आगे अपनी कार लगाकर उसे रुकवाया और ड्राइवर को नीचे उतारा. दीप सिद्धू स्टेयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंसे हुए थे. उनके साथ कार में जो महिला मित्र थीं, पहले उन्हें निकाला गया. दीप सिद्धू के साथ जो महिला मौजूद थीं, उन्होंने दीप सिद्धू के भाई मनदीप का नंबर बताया था.'
युसूफ ने बताया, 'मैंने उन्हें कॉल कर दुर्घटना की जानकारी दी. फिर मेरे पास दिल्ली से किसी सोनू का फोन आया. मैंने उन्हें लोकेशन बताई. उन्होंने कहा कि मैं 1 घंटे तक पहुंचूंगा. यूसुफ ने मदद के लिए कुछ गाड़ियों को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन 5 मिनट तक कोई नहीं रुका. बाद में कुछ गाड़ियां रुकीं. दुर्घटना के समय दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) की सांसें चल रही थीं.
लेकिन वह कार के अंदर बुरी तरह से फंसे हुए थे. दोनों एयर बैग भी खुल चुके थे. दीप सिद्धू बुरी तरह स्टेयरिंग के बीच फंसे हुए थे. लोहे की रॉड से स्टेयरिंग को तोड़ कर दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) को बाहर निकाला गया. ट्रक ड्राइवर के नंबर से ही 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दी गई. 2 एम्बुलेंस आईं. एक में दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) को ले जाया गया और दूसरी में उनकी महिला मित्र को व उनके सामान को. पुलिस भी मेरे सामने आ गई थी. उसके बाद मैं व अन्य लोग वहां से चले गए थे.'
एफएसएल की टीम ने किया मुआयना
केएमपी पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार बने दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) के मामले में कोई शक न रहे, इसके लिए सोनीपत पुलिस ने बुधवार सुबह एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर मुआयना करवाया. एफएसएल की टीम ने बारीकी से सबूत एकत्र किए. दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) स्कॉर्पियो कार चला रहे थे. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था.
वह कार में बुरी तरह से फंस गए थे. सड़क के बीचो-बीच टायरों के मोटे से निशान हैं, जो लगभग 40 मीटर तक हैं. टक्कर लगने के बाद दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) की कार इतनी दूर तक रगड़ती हुई गई थी. सड़क पर कांच बिखरे हुए हैं.
तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया दीप सिद्धू (Punajbi actor Deep Sidhu) के शव का पोस्टमॉर्टम
दीप सिदधू (Punajbi actor Deep Sidhu) के शव का पोस्टमॉर्टम सोनीपत के सिविल अस्पताल में किया गया. इसके लिए तीन डॉक्टरों के पैनल का गठन किया गया. डीएसपी विपिन कादयान का कहना है कि पहली नजर में यह मामला सड़क दुर्घटना का ही प्रतीत होता है और एफआईआर भी इसी सेक्शन के तहत दर्ज की गई है. 3 डॉक्टरों के पैनल ने दीप सिद्धू के शव का पोस्टमार्टम किया. स्पॉट पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. अगर कोई और तथ्य सामने आते हैं तो उसके अनुसार भी कार्रवाई की जाएगी.