Delhi IGI Airport: एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से डोमेस्टिक मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी बेहतर, इस दिन खुलेगा सब-वे
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,बेहतर परिवहन सुविधा के लिए जानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट से मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए एक कदम और बढ़ाया है। इसके तहत आइजीआइ एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से आइजीआइ डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन (मैजेंटा लाइन) और एराइवल टर्मिनल-1 से आइजीआइ डोमेस्टिक एयरपोर्ट जाने के लिए बुधवार से यात्रियों के लिए सब-वे खोल दिया गया है।
130 मीटर लंबा है सब-वे
इसका शुभारंभ दिल्ली मेट्रो रेल कारर्पोरेशन के निदेशक विकास कुमार ने की। यहां पर हर प्रवेश व निकास द्वार पर दो एस्कलेटर व बड़े-बड़े लिफ्ट लगाए गए हैं। आम तौर पर मेट्रो स्टेशन पर लगे लिफ्ट से बड़ा लिफ्ट यहां पर लगाया गया है। एक बार में 26 लोग इसमें जा सकते हैं। साथ ही सब-वे को सुंदर बनाने के लिए आर्ट वर्क भी किया गया है। यह सब-वे 130 मीटर लंबा है।
पहले चलना पड़ता था करीब चार सौ मीटर
पहले यात्रियों को टर्मिनल एक से मैजेंटा लाइन के डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन जाने के लिए करीब साढ़े चार सौ मीटर चलना पड़ता था। वे गेट नंबर तीन से बाहर निकलकर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचते थे, जिसमें समय लगता था। अब सब-वे के माध्यम से दोनों की दूरी काफी कम हो गई। इससे यात्रियों का समय बचेगा।
