home page

भूल कर भी न करें ये गलती बंद हो आएगा अकाउंट, EPFO

Employee future: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) सभी कर्मचारियों (Employee)को पीएफ की सुविधा प्रदान करता है। ईपीएफ निकासी से लेकर ईपीएफ ट्रांसफर तक अलग-अलग नियम हैं। पीएफ खाताधारकों(account holders) के लिए इन नियमों को समझना बेहद जरूरी है। जानकारी के अभाव में कुछ लोगों का पीएफ का पैसा डूब जाता है। ऐसे ही एक नियम के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। जिसके मुताबिक आपका पीएफ अकाउंट खुद भी बंद किया जा सकता है।
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) अगर आपकी पुरानी कंपनी बंद है और आपने नई कंपनी के खाते में अपना पैसा ट्रांसफर (transfer)नहीं किया है या खाते में 36 महीने से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है तो आपका खाता नियमानुसार अपने आप बंद हो जाएगा. ईपीएफओ ऐसे खातों को निष्क्रिय श्रेणी में रखता है। निष्क्रिय होने पर खाते से पैसे निकालने में भी समस्या होती है। इसके लिए अकाउंट को एक्टिव(activate account) रखने के लिए ईपीएफओ से संपर्क करना होगा। हालाँकि, निष्क्रिय होने पर भी, खाते में पड़े धन पर ब्याज लगता रहता है।

ये भी जानिए : कार खरीदनी है तो देर न करे, टाटा दे रहा धांसू ऑफर

किस खाते को निष्क्रिय कहा जाता है?


निष्क्रिय खाते ऐसे भविष्य निधि खाते हैं जिनमें 36 महीने से अधिक समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। यानी आपकी या आपकी कंपनी की ओर से भविष्य निधि का हिस्सा (योगदान) जमा नहीं किया गया है। ईपीएफओ ने ऐसे खातों के लिए एक निष्क्रिय श्रेणी बनाई है। पहले इन खातों पर ब्याज नहीं मिलता था। लेकिन, 2016 में नियमों में संशोधन किया गया और अब इन खातों पर ब्याज दिया जाता है।


क्या यह नियम है?


ईपीएफओ ने अपने एक सर्कुलर में इस नियम को लेकर कुछ बिंदु जारी किए थे। ईपीएफओ के मुताबिक, निष्क्रिय खातों से जुड़े दावों के निपटान में सावधानी बरतने की जरूरत है। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए कि धोखाधड़ी का जोखिम कम से कम हो और दावे का भुगतान सही दावेदारों को किया जाए।

निष्क्रिय पीएफ खातों से संबंधित दावे को निपटाने के लिए यह आवश्यक है कि कर्मचारी के नियोक्ता को उस दावे को प्रमाणित करना होगा। हालांकि, जिन कर्मचारियों की कंपनी बंद है और दावे को प्रमाणित करने वाला कोई नहीं है, तो ऐसे दावे को बैंक केवाईसी दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणित किया जा सकता है।

कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

ये भी जानिए : घर बनाना है तो अब देर न करें, सरिये के रेट में आ गई है ऐतिहासिक गिरावट


केवाईसी दस्तावेजों में पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ईएसआई पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी किसी अन्य पहचान पत्र जैसे आधार का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके बाद सहायक भविष्य निधि निधि आयुक्त या अन्य अधिकारी (राशि के अनुसार) से निकासी या स्थानांतरण की स्वीकृति ले सकता है।