ड्रोन पायलट बनकर करें अच्छी कमाई ,जानिए कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट
HR Breaking News : नई दिल्लीः ड्रोन (Drone) को देश की सप्लाई चेन का मजबूत हिस्सा बनाने के उद्देश्य से पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में पहले ड्रोन (Drone) महोत्सव की शुरूआत की।
इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने खुद ड्रोन(Drone) उड़ाया। साथ ही बताया कि जब किसी सेंट्रल प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करनी होती है, तो वो अचानक से ड्रोन (Drone) भेजकर प्रोडक्ट क्वॉलिट चेक कर लेते हैं?
लेकिन सवाल उठता है कि क्या कोई भी ड्रोन (Drone) उड़ा सकता है, तो जवाब है - नहीं। दरअसल ड्रोन (Drone) उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट लेना होता है। आइए जानते हैं कि आखिर ड्रोन (Drone) पायलट सर्टिफिकेट कैसे हासिल किया जाए? और इसके लिए कितने रुपये देने होंगे?
Drone Survey: अब ड्रोन से होगा फसलों के नुकसान का सर्वे, कृषि मंत्री ने दी जानकारी
कहां से मिलेगी ड्रोन उड़ाने की इजाजत
सरकार की तरफ से ड्रोन(Drone) उड़ाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Digital Sky लॉन्च की गई है। जहां से कोई भी ड्रोन (Drone) उड़ाने की ऑनलाइन परमिशन और सर्टिफिकेशन हासिल कर सकता है।
इस प्रोसेस के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे। इसके बाद आप ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट (drone pilot certificate) हासिल कर सकते हैं।
हालांकि पायलट सर्टिफिकेशन (pilot certificate) से पहले आपको DGCA यानी डॉयरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविशन (directorate general of civil aviation) से ट्रेनिंग पास करनी होगी. यह ठीक बाइक और कार लाइसेंस हासिल करने जैसा है जहां आपको ड्रोन (Drone) उड़ाने के बेसिक नियमों को पालन करते हुए ड्राइव टेस्ट देना होता है।
Drone Survey: अब ड्रोन से होगा फसलों के नुकसान का सर्वे, कृषि मंत्री ने दी जानकारी
इस ड्रोन(Drone ) टेस्ट ड्राइव की फीस 1000 रुपये है। इस तरह ड्रोन (Drone) सर्टिफिकेशन हासिल करने के लिए आपको कुल 1100 रुपये खर्च करने होंगे।
कौन हासिल कर सकता है ड्रोन पायलट टेस्ट
- ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आपको 10वीं पास होना अनिवार्य हैं।
- 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लिए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।
ड्रोन का कराना होगा रजिस्ट्रेशन
सभी ड्रोन (Drone) के लिए एक UIN यानी यूनीक इडेंटिफिकेशन नंबर जारी किया जाता है। जैसे किसी बाइक और कार का यूनीक नंबर होता है, वैसे ही ड्रोन (Drone) को एक यूनीक नंबर जारी किया जाता है।
Drone Survey: अब ड्रोन से होगा फसलों के नुकसान का सर्वे, कृषि मंत्री ने दी जानकारी
नैनो ड्रोन(Drone) को छोड़कर सभी तरह के ड्रोन के लिए UIN नंबर जारी किया जाता है। नैनो ड्रोन के लिए UIN नंबर रिमोट पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।
कितने तरह के होते हैं ड्रोन
- नैनो ड्रोन - 250 ग्राम से कम
- मैक्रो ड्रोन - 250 ग्राम से 2 किग्रा तक
- स्मॉल ड्रोन - 2 किग्रा से 25 किग्रा तक
- मिडियम ड्रोन - 25 किग्रा से 150 किग्रा तक
- हैवी ड्रोन - 150 किग्रा से ज्यादा वजन
