home page

Electric Vehicle इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को मिली सौगात, इस हाईवे पर जगह जगह खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन

Electric Vehicle Charging Station इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी चार्जिंग को लेकर रहती है। खास जब गाड़ी हाईवे पर हो तो समस्या ज्यादा होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए अब एक कंपनी आगे आई है और हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन खोलने जा रही है।

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। इलेक्ट्रिक व्हीकल वालों की अब चार्जिंग की समस्या दूर होने जा रही है।  दिल्ली मेरठ एक्सप्रेव वे (Delhi Meerut Expressway) पर अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) खुलने जा रहे हैं । इसे लिए एक प्राइवेट कंपनी ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (Paschimchal Vidyut Vitran Nigam) में विद्युत कनेक्शन (electrical connection) लेने के लिए अप्लाई किया है। 

ये भी जानिये : हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान वालों को मिली सौगात, तैयार हो रहा है इलेक्ट्रिक हाईवे


इस योजना के अनुसार अगर कंपनी को जल्द ही electrical connection पीवीवीएनएल (PVVNL) की ओर से मिलता है तो तो अगले महीने से ही Delhi Meerut Expressway  पर ई-चार्जिंग स्टेशन की सुविधा वाहन चालकों को मिलने लग जाएगी।  इसके शुरू होने से एक्सप्रेस वे पर चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिग (charging) के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें  Toll Plaza: अब बिना टोल दिए हाईवे पर दौड़ेगी गाड़ियां


NH 58 पर भी मिलेगी गाड़ी चार्जिंग (car charging) की सुविधा


चार्जिंग स्टेशन खुलने से एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। वहीं Delhi Meerut Expressway पर इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) के चलने से प्रदूषण भी नहीं होगा। साथ ही ऐसी ही सुविधा NH 58 पर भी मिलेगी। जल्द ही गार्डन सिटी के पास ई-चार्जिंग स्टेशन चालू हो जाएगा। यानी दोनों ही Highway  पर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए चार्जिग स्टेशन खुलेंगे ।

चार्जिंग स्टेशन नहीं होने से होती है परेशानी


गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन (charging station) का मुद्दा उठता रहा है। शहर में इलेक्ट्रिक स्टेशन की बात करें तो एक भी अधिकृतक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) नहीं हैं। शहर के भीतर करीब 10 से 15 हजार ई रिक्शा (e rickshaw) हैं, जो कि अवैध रूप से ही चार्ज की जातीं हैं । इसका संज्ञान प्रबंध निदेशक अरविन्द मलप्पा (Managing director) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने लिया। 
प्रबंध निदेशक की पहल पर ही फोरटम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया प्रा लिमिटेड कंपनी (Fortum Charge & Drive India Pvt Ltd Company) के आवेदन पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है। चार्जिग कंपनी ने निवेश मित्र पोर्टल पर बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था । इसके बाद नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय (Urban Electricity Distribution Division II) के अधिकारियों ने इसका एस्टीमेट तैयार किया।

बिजली क्नेकशन के लिए देनी होगी इतनी फीस (electricity connection fee)


बिजली का कनेक्शन (electricity connection fee) लेने के लिए कंपनी को फीस जमा करनी होगी। धनराशि जमा होने के बाद विद्युत वितरण खंड द्वितीय ई-चार्जिंग स्टेशन तक बिजली की लाइन लेकर जाएगा। विजयपाल (Superintending Engineer City)  ने बताया कि एक महीने के भीतर यह काम पूरा कर दिया जाएगा। 


हाईवे पर लगाए जाएंगे 10 चार्जिंग प्वाइंट (charging point)


कंपनी के जनरल मैनेजर दीपक कुमार का कहना है कि दिल्ली-देहरादून हाइवे पर गार्डन सिटी (Garden City) के पास खुलने जा रहे ई-चार्जिंग स्टेशन (e-charging station) पर 10 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे । इसमें 4 र प्वांइट फास्ट चार्जिंग (fast charging) के लिए होंगे। वहीं 6 प्वाइंट स्लो चार्जिंग (slow charging) वाले लगाए जाएंगे। 


इस चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ 10 इलेक्ट्रिक कार चार्ज हो सकेंगीं। वहीं 24 घंटे में 50 इलेक्ट्रिक कार चार्ज होंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) किनारे भी ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी है। इससे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिग की दिक्कत नहीं आएगी। इसके बाद अन्य स्थानों पर भी कंपनी की ओर से चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे।