home page

electric highway, वाहन चालकों को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक हाइवे की सौगात, इन लग्जरी सुविधाओं की रहेगी भरमार

वाहन चालकों को जल्द ही नॉर्मल हाईवे से एडवांस फीचर वाले इलेक्ट्रिक हाईवे की सौगात मिलने वाली है। हाईवे पर यूजर्स को कई लग्जरी सुविधाओं का आनंद लेने की सुविधा मिलेगी। आइए जानते है इलेक्ट्रिक हाईवे में क्या रहेगा खास
 
 | 
electric highway, वाहन चालकों को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक हाइवे की सौगात, इन लग्जरी सुविधाओं की रहेगी भरमार

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,हाल ही में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि देश का पहला ई-हाईवे दिल्ली और मुंबई के बीच बनाया जाएगा। इस हाईवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के साथ ही एक नई लेन पर बनाया जा सकता है। जब से ये घोषणा हुई है तब से लोग इलेक्ट्रिक हाइवे पर मिलने वाले फायदे और सुविधाओं के बारे में जानना चाहते हैं। आइये आसान भाषा में समझते हैं इसके फायदे।

सबसे पहले आपको बता दें, इलेक्ट्रिक हाइवे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी, जहां पूरी हाइवे पर तार बिछाया जाएगा ताकि इस हाइवे पर बिजली की कोई कमी महसूस न हो। इसमें केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे। सरकार इसके लिए स्वीडन की कंपनियों से बात कर रही है। पूरी तरह तैयार होने के बाद ये देश का पहला ई-हाईवे होगा।


लोगों को क्या होगा फायदा

- इस हाइवे पर आप भाड़े की ईवी को भी लेकर चल सकते हैं। ई-हाइवे पर 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होगी।
- जियो फेंसिंग सर्विस से लैस इस हाइवे पर गाड़ी चोरी का डर न के बराबर होगा।
- वाहनों की आवाजाही पर आने वाले खर्च में भारी कमी हो सकती है।


- बैटरी स्वापिंग पॉलिसी लागू होने के बार जगह-जगह बैटरी चेंज करने वाली मशीन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
- इलेक्ट्रिक हाइवे पूरी तरह से ईको फ्रेंडली साबित होगा, क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियां डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में पर्यावरण के लिए कम हानिकारक होती हैं।


इलेक्ट्रिक हाइवे नॉर्मल हाइवे से थोड़ा एडवांस हाइवे है, जिस पर इलेक्ट्रिक व्हील यूजर्स के लिए कई जरूरी सुविधाएं दी गई हैं। इस हाइवे पर चार्जिंग प्वाइंट्स, चार्जिंग स्टेशंस, खराब ईवी गाड़ियों को बैकअप देने की सुविधा, पूरे रास्ते में इंटरनेट का व्यवस्था आदि शामिल है।