home page

Electricity schedule बिजली विभाग ने लाइट कट को लेकर जारी किया नया शेड्यूल

Haryana Electricity New schedule जुलाई महीने की शुरूआत से पहले हरियाणा (Haryana) में मानसून (moonson) की दस्तक ने कुछ जिलों को राहत देने का काम किया है वहीं कुछ जिलों में उमस बढ़ा दी है। वहीं बढ़ी हुई इस उमस में लाइट कटों का संकट भी आमजन के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर रहा है लेकिन अब बिजली विभाग ने बिजली कटों में बदलाव करते हुए नया शेड्यूल (Electricity New schedule) जारी कर दिया है आइए नीचे खबर में जानते है बिजली विभाग द्वारा हरियाणा को लेकर जारी नया बिजली शेड्यूल
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, हिसार :- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से बिजली सप्लाई का नया Schedule जारी कर दिया गया है. बता दे कि अबकी बार हिसार व दिल्ली दोनों के जोन का शेड्यूल चेंज कर दिया गया है. दोनों ही जोन के लिए अलग-अलग Schedule तैयार किया गया है. Hisar जोन में 5 जिले शामिल है जिनमें हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, जींद आदि है. बता दें कि इन जिलों के सर्कल में बिजली निगम का जारी किया गया शेड्यूल आज से ही लागू कर दिया गया है.


दिल्ली और हिसार के बिजली शेड्यूल में बड़ा बदलाव 
इसी शेड्यूल के तहत अब इन जिलों में बिजली की सप्लाई की जाएगी. बिजली निगम के अनुसार हिसार डिविजन के अंतर्गत आने वाले सर्कल में ग्रामीण क्षेत्रों में अब सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक बिजली की सप्लाई दी जाएगी, इससे पहले दोपहर 12:00 से 4:00 तक सप्लाई दी जाती थी. वही दिल्ली डिविजन में दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक बिजली की सप्लाई दी जाएगी. निगम अधिकारियों ने बताया कि मौसम में बदलाव व बिजली की खपत को देखते हुए शेड्यूल में Change किया गया है. 

 


एग्रीकल्चर पावर का शेड्यूल भी किया गया चेंज 
इन दिनों बारिश की वजह से मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है, मगर जुलाई का महीना उमस भरा रहने वाला है जिस वजह से बिजली की खपत काफी बढ़ जाएगी. एग्रीकल्चर पावर पर बिजली का शेड्यूल चेंज किया गया है. एग्रीकल्चर पावर पर अलग-अलग ग्रुप है और हर फीडर पर तीन-तीन ग्रुप है. इस वजह से तीनों का अलग-अलग Time निर्धारित किया गया है, ऐसा होने से एक समय पर बिजली सप्लाई पर लोड नहीं रहेगा. AP फीडर पर तीन ग्रुप है और तीनों का अलग-अलग शेड्यूल रखा गया है, ताकि एक साथ सप्लाई से लोड ना हो.


इस समय होगी ग्रुपों में बिजली की सप्लाई  
ग्रुप एक में रात 10:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक, ग्रुप दो में सुबह 5:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और ग्रुप 3 में दोपहर 11:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक बिजली की सप्लाई की जाएगी. यह AP की दूसरी लाइन है जिसे सर्कल के खेतों में बनी ढाणियों में बिजली की सप्लाई की जाती है. इसमें भी तीन ग्रुप मौजूद है, यहां 15 घंटे तक बिजली की सप्लाई रहने वाली है. बिजली सप्लाई के समय 8 घंटे थ्री फेस व 8 घंटे सिंगल फेस में बिजली सप्लाई होती रहेगी.

 

इनके लिए जगह निर्धारित कर ट्रांसफार्मर रखे जाते हैं. ग्रुप एक में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक, ग्रुप 2 में सुबह 5:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और रात 11:30 बजे तक सुबह 4:30 बजे तक, शाम 7:00 बजे से 11:00 बजे तक, वही ग्रुप 3 में दोपहर 11:30 बजे से शाम 7:30 बजे और रात 8:00 बजे से 1:00 बजे तक और रात 10:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक बिजली की सप्लाई रहेगी.