Extramarital Affair : मैं उसके पास जाने को हो गई थी मजबूर, तलाकशुदा महिला ने बताई पूरी कहानी
Extramarital Affair : जिंदगी में कई बार खुद की वेल्यू नहीं करने पर आपको दूसरों द्वारा दिया जा रहा महत्व बहुत ज्यादा लगने लगता है। ऐसा भी कह सकते हैं कि जब आपकी मैरिड लाइफ में सबकुछ ठीक न चल रहा हो, तो आप दूसरे रास्ते तलाशने लगते हैं। इसके पीछे कई कारण हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मैं एक 36 साल की महिला हूं। मेरा पति से तलाक हो चुका है। हम दोनों को अलग हुए 8 साल हो गए हैं। मेरी एक 16 साल की बेटी है। हम घर में दो ही सदस्य रहते हैं। अब मेरे सामने ऐसे स्थिति आ गई है कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं करू तो क्या करूं।
ये भी देखें : 60 साल के जीजा की बाहों में थी 22 साल की साली , पति को लगा पता तो किया ये काम
उसने मुझसे कही ये बात
दरसअल हमारे पड़ोस में एक लड़का रहता है। वो कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। जब भी हम लिफ्ट में या पड़ोस के पार्क में टहलते हुए मिलते थे तो हम अक्सर खुश होकर बात करते थे। धीरे धीरे हमारी बातों का सिलसिला बढ़ने लगा। एक दिन उसने मुझसे नंबर मांगा और इसके बाद हम व्हाट्सएप पर भी चैट करने लगे। मैं देर रात तक उसके साथ चैट करने लगी थी। एक दिन जब उसने मैसेज के जरिए मेरे लिए अपनी फिलिंग को व्यक्त किया, तो मैं हैरान रह गई। उसने मेरे साथ रिश्ते बनाने की बात कही। मैंने उससे तो ये कहा कि उसे इस तरह के विचारों को अपने मन में नहीं लाना चाहिए लेकिन अंदर ही अंदर मैं एक सुखद आश्चर्य महसूस कर रही थी और उसका मैसेज पढ़कर खुश भी थी। सच कहूं, तो मुझे उसका अटेंशन देना अच्छा लगा और यह जानकर खुशी हुई कि इतना छोटा लड़का मेरी तरफ अट्रैक्ट है।
ये भी देखें : 60 साल के जीजा की बाहों में थी 22 साल की साली , पति को लगा पता तो किया ये काम
वो मेरे घर आया
अगली रात को फिर हम एक दूसरे से चैट कर रहे थे तो उसने मुझे मैसेज किया कि मैं आपके घर के बाहर हूं एक बार गेट खोलो। मुझे लगा कि वो मजाक कर रहा है। जब उसने दोबारा मैसेज किया तो मैंने गेट खोला और वो मेरे सामने था। मैंने उससे कहा कि रात को क्या लेने आए हो। वो बिना कुछ कहे मेरे बैडरूम में चला गया।
मैंने पहले तो मेरी बेटी के रूम में जाकर देखा। उस समय मेरी बेटी सो चुकी थी। फिर मैं अपने बैडरूम में आई। वो मेरे बैड पर लेटा हुआ था और मुझे पकड़कर अपने ऊपर लेटा लिया और मेरी खूबसुरती की तारीफ करने लगा। वो मेरे बालों को हटाकर मेरी आंखों में आखें डाल अपने प्यार का इजहार कर रहा था। मैंने भी उसे अपने दिल की बात बताई और उस रात हम दोनों ने संबंध भी बनाए। अब वो मेरी बहुत केयर करता है। मेरी उम्र भले ही उससे 10 साल बड़ी हो लेकिन हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हम शादी करना चाहते हैं लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि मैं अपनी बेटी को इसके बारे में कैसे बताऊं।
एक्सपर्ट की राय
रिलेशनशीप एक्सपर्ट नंदिनी का कहना है कि आपका जो रिलेशन है इसमें कुछ गलत नहीं है। लाइफ बिताने के लिए एक सही पार्टनर की आवश्यकता होती है। आपको सबसे पहले ये जानना चाहिए की वो लड़का क्या सच में आपसे शादी करना चाहता है या नहीं और फिर उसके घरवाले इसके लिए राजी है या नहीं। अगर वो शादी करने के लिए तैयार है तो आपको अपनी बेटी को इसके बारे में बता देना चाहिए। आप बिना झिझक उससे बात करें। वो 16 साल की है वो आपके रिश्ते को समझ सकती है।