GST hike 11 दिन बाद बढे़गी महंगाई, इन चीजों के रेट में होगा तगड़ा इजाफा
GST ki new rate list बढती महंगाई के बीच आपको एक और झटका मिलने वाला है। 18 जुलाई से जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली है। इसके बाद कुछ चीजों के रेट में जो आप रोजमर्रा में इस्तेमाल करते हैं उनके दामों में बढ़़ौतरी होना तय माना जा रहा है। आईये नीचे जानतें हैं किसके कितने रेट बढ़ेंगे।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। जून की 28 और 29 तारीख को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 47वीं मीटिंग में कई सामानों पर जीएसटी (GST) लगाने या फिर बढ़ाने का फैसला किया है। ये मीटिंग चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। GST बढ़ने से इसका असर आटा और डेयरी से जुड़े पैक्ड सामानों (packed goods) के दाम (rate hike) पर पड़ना तय है।
ये भी जानिये : बड़े चैन से कटेगा बुढापा, सरकारी स्कीम के तहत हर महीने मिलेंगे 2 लाख
इन सामानों पर ज्यादा चुकानी पड़ेगी GST
GST की मीटिंम में सबसे अहम फैसला ये लिया गया कि प्रि-पैक्ड और प्रिलेबल्ड (Pre-packed and prelabeled) सामानों को उन सामानों की सूची से बाहर किया जाए जिन पर अभी GST नहीं लगता। मायने की इन सामानों को जीएसटी (GST) के दायरे में लाने का फैसला किया गया है। इन सामानों में आटा (Flour) , दही (Curd), लस्सी (Lassi) और घी (buttermilk) जैसी अन्य वस्तुओं को भी शामिल किया है। इन चीजों पर 5 प्रतिशत या 12 प्रतिशत की दर से GST चुकानी पड़ सकती है।
सरकारी स्कीम के तहत 4 लाख के निवेश पर हर साल मिलेगा 30 हजार रुपये का ब्याज
जीएसटी की नई दरों (GST rate) को लेकर औपचारिक ऐलान जल्द होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार 18 जुलाई से नई दरें लागू हो सकती हैं। जीएसटी की दर (rate of gst) 5 फीसदी हो या 12 फीसदी इन वस्तुओं के दाम बढ़ना तय दिख रहा है। इसके अलावा अस्पतालों में पांच हजार से ज्यादा कीमत वाले कमरों पर 5 प्रतिशत के हिसाब से GST लगाने का निर्णय लिया है।
प्रिंटिंग (printing ink) , LED जैसी चीजों पर भी बढेगी जीएसटी
जानकारी के मुताबिक एलईडी लैंप (LED Lamp) और लिखने, पेंटिंग (Paintings) और प्रिंटिंग में काम आने वाले स्याही (printing ink) पर भी जीएसटी की दर (GST Rates) को 18 फ़ीसदी कर दिया है। इसमें 6 फिसदी की बढौतरी की गई है। जीएसटी की बढ़ी दर (increased rate of gst) को लेकर अभी से विरोध होना शुरू हो गया है। विपक्ष से लेकर दूध के व्यवसाय में लगे कुछ संगठन इसका विरोध कर रहे हैं ।
होटल में रूकना भी होगा महंगा
होटलों में ₹1000 से ज्यादा वाले कमरे पर भी 5 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है। बैंक चेक (Bank cheque) पर जीएसटी शून्य प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है।
बागडोगरा हवाई अड्डा (Bagdogra Airport) और उत्तर पूर्वी राज्यों के अन्य हवाई अड्डों (airports) से आने वाले और वहां जाने वालों के लिए हवाई यात्रा भी महंगी हो जाएगी। क्योंकि इन यात्राओं पर पहले GST नहीं लगती थी। वहीं इकोनॉमी क्लास (economy class) में यात्रा करने वालों के लिए राहत है क्योंकि इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने पर जीएसटी (GST exemption) नहीं लगेगी।