Gold Price Today: फिर से पहले वाले रेट पर आ गया सोना, खरीदने से पहले जाने 10 ग्राम के रेट
HR Breaking News, Digital Desk- त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। त्योहारों के सीजन में अगर आप भी सोना या फिर गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। नवरात्रि के दूसरे दिन आज सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।
आज सोना 239 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 308 रुपये की नरमी देखी जा रही है। फिलहाल सोना 49351 रुपये और चांदी 55066 रुपये के करीब बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 6800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 24900 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार (27 September) को सोना (Gold Price Update) 239 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49351 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 158 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 49590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 308 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 55066 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 726 रुपये सस्ता होकर 55374 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 49351 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 49153 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 45206 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 37013 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28870 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6849 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24914 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।