home page

Gold Price Today: वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा सोना, खरीदारी का है मौका, जानिए 10 ग्राम के रेट

सोना ग्राहकों के लिए सोना खरीदने का ये अच्छा मौका है। सोना अपने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। अगर सर्राफा बाजार की कीमतों पर नजर डालें तो कल इसमें गिरावट आई थी। आइए नीचे खबर में जानते है आज के 10 ग्राम के रेट। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- सोना सर्राफा बाजार में 54,000 के पार पहुंच गया है. इधर, आज गुरुवार को वायदा बाजार में सोना फ्लैट चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद गोल्ड फ्यूचर 54,000 का सफर पूरा करता हुआ दिख रहा है. इसके साथ ही सोना कई महीनों के रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहा है. यह पहले ही पांच महीनों के रिकॉर्ड से ऊपर चल रहा है. अगर सर्राफा बाजार की कीमतों पर नजर डालें तो कल इसमें गिरावट आई थी, लेकिन फिर भी यह 54,000 के ऊपर रहा. विदेशों में कीमतों में नरमी के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 35 रुपये और टूटकर 54,054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले, कारोबारी सत्र में सोना 54,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 251 रुपये के नुकसान से 65,928 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

IBJA के रेट-


अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.


Gold Jewellery Retail Selling Rate-

- Fine Gold (999)- 5,358


- 22 KT- 5,230
- 20 KT- 4,769
- 18 KT- 4,340
- 14 KT- 3,456
- Silver (999)- 64,718

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)


वायदा बाजार में आज कैसी दिखी चाल-


मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 10 रुपये या 0.02% की मामूली बढ़त लेकर 53,997 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इस दौरान इसका एवरेज प्राइस 53,976 रुपये प्रति यूनिट पर चल रहा था. वहीं, इसकी पिछले सेशन में क्लोजिंग 53,987 रुपये पर हुई थी. सिल्वर फ्यूचर 128 रुपये या 0.19% की गिरावट के साथ 66,139 रुपये पर आ गया था. इसका एवरेज प्राइस 66,140 रुपये पर था. पिछली क्लोजिंग 66,267 रुपये पर हुई थी. 

विदेशी बाजारों में बुलियंस की कीमत देखें तो कॉमेक्स पर यूएस गोल्ड 15.60 डॉलर या 0.88% की तेजी के साथ 1,798 डॉलर प्रति औंस पर था. सिल्वर 0.587 डॉलर या 2.63% की तेजी के साथ 22.922 डॉलर प्रति औंस पर था.