home page

खुशखबरी! अब EPFO कर्मचारियों के खाते में आएंगे 81 हजार रुपये

EPFO Update : सरकार जल्द ईपीएफओ खाताधारक को खुशखबरी देने वाली है. इससे खाताधारक को 81 हजार रुपये मिलने वाले हैं. जानें पूरी जानकारी..

 | 
खुशखबरी! अब EPFO खाताधारक कर्मचारियों के खाते में आएंगे 81 हजार रुपये 

HR Breaking News, New Delhi:  अगर आप ईपीएफओ(EPFO) खाताधारक नौकरीपेशा हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. सरकार आपको जल्द बड़ी खुशखबरी देने वाली है. दरअसल, सरकार जल्द ही आपके प्रोविडेंट फंड(Provident Fund) ब्याज का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर करने जा रही है. बहुत जल्द पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में करीब 81,000 रुपये आने वाले है. इससे करीब 6 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा. हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया में चल रही खबरों मुताबिक पीएम का ब्याज का पैसा 30 अगस्त तक ट्रांसफर किया जा सकता है.

इसे भी देखें : EPFO कर्मचारियों के अकाउंट में आएंगे करीब 1 लाख रूपये, ऐसे करें चेक

40 सालों में सबसे कम ब्याज


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से बीते साल ऐलान किया गया था कि 85 प्रतिशत की दर से प्राविडेंट फंड पर ब्याज मिला था. कुछ समय ही केंद्र सरकार ने प्रोविडेंट फंड पर 8.1 फीसदी ब्याज दर देने की बात कही थी. बता दें कि यह ब्याज दर 40 वर्षों में सबसे कम ब्याज दर है.


खाते में इतने आएंगे रुपये


ईपीएफए 8.1 प्रतिशत की दर से आपके पीएफ अकांउट में ट्रासफर करेगा. सरकार हर साल आपके खाते में पीएफ का ब्याज के पैसे डालती है. आइए जानते इस बार आपके खाते में कितने रुपए आने वाले है.

  •  यदि आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपए हैं तो ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलेंगे.
  •  अगर आपके पीएफ खाते में 7 लाख रुपए हैं तो ब्याज के रूप में 56,700 रुपये दिए जाएंगे.
  •  अगर आपके पीएफ खाते में 5 लाख रुपए हैं तो ब्याज के रूप में 40,500 रुपये मिलेंगे.
  •  आपके खाते में एक लाख रुपए हैं तो 8,100 रुपए मिलेंगे.

एसएमएस के जरिए ऐसे करें चेक


आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो कुछ सेकेंड में पीफ का बैलेंस आपको मिल जाएगा. इसके लिए कर्मचारी 7738299899 पर EPFO UAN LAN लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं.

और देखें : कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, अब इन पेंशन योजनाओं का मिलेगा लाभ

मिस्ड कॉल से ऐसे चेक करें बैलेंस


आप एक मिस्ड कॉल से भी अपना पीएम बैलेंस का पता लगा सकते है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011.22901406 पर मिस्ड कॉल करना है. मिस कॉल के बाद आपका फोन अपने आप कट जाएगा. इसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.