सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, बढती महंगाई के बीच लिया फैसला
Interest Rate Cut सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों की मुश्किलों को कम करने के लिए ब्याज दर घटा दी है। इस बैंक ने लोन भी सस्ता किया है।
HR BREAKING NEWS(ब्यूरो)। बढती महंगाई का तांडव आम लोगों की हालत पतली कर रहा है। उस पर बैंकों द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने (interest rates) की खबरों ने सभी के पसीने छुड़ा रखे हैं।
जरूरी सूचना LIC सुपरहिट स्कीम, 40 की उम्र में मिलेगी 50 हजार तक पेंशन, बस करना होगा छोटा से निवेश
इस मुश्किल दौर में देश के प्रमुख सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने बड़ी खुशखबरी दी है। बॉब (Bank Of Baroda) ने कार ऋण पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत (interest rate on loan) घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है।
जानिये पहले कितनी थी ब्याज दर
बॉब (Bank Of Baroda) अभी तक बैंक कार ऋण (bank car loan) 7.25 प्रतिशत के सालाना ब्याज (Interest) पर देता था। बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्याज दर में कटौती (interest rate cut) के अलावा उसने ऋण प्रसंस्कण शुल्क को भी सीमित अवधि के लिए 30 जून, 2022 तक घटाकर 1,500 रुपये (जीएसटी अलग से) कर दिया है।
अब कार खरीदना हुआ आसान
बैंक ने कहा कि इस ब्याज दर और रियायती प्रसंस्करण शुल्क (concessional processing fee) का लाभ नई कार की खरीद पर ही मिलेगा। यह ब्याज दर ग्राहक के ‘क्रेडिट प्रोफाइल’ से जुड़ी होगी।
जरूरी सूचना LIC सुपरहिट स्कीम, 40 की उम्र में मिलेगी 50 हजार तक पेंशन, बस करना होगा छोटा से निवेश
बैंक के महाप्रबंधक (मॉर्गेज और अन्य खुदरा संपत्तियां) एच टी सोलंकी ने कहा, ‘‘कार ऋण पर ब्याज दर और प्रसंस्करण शुल्क घटने से अब ग्राहकों के लिए अपनी पसंद का वाहन खरीदना अधिक सस्ता बैठेगा।’’ हालांकि, पुरानी यानी सेकेंड हैंड कारों और दोपहिया वाहन के ऋण पर ब्याज दरों (interest rates) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने बैंक ऑफ बड़ौदा ने आवास ऋण पर भी ब्याज दर को 6.75 से घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया था।
