जेल से लाए गए विदेशी फूलों से महकने लगा सरकारी अस्पताल, रखा जा रहा विशेष ध्यान
इसी अवधारणा के तहत दादरी के सिविल अस्पताल में रोहतक जेल से लाए गए विदेशी फूलों द्वारा हर्बल गार्डन विकसित किया गया है. यह गार्डन (Garden) अस्पताल के अंदरूनी हिस्से के आंगन में विकसित किया गया है. अब इसे और आकर्षक रूप देने के उद्देश्य से सजाया-संवारा जा रहा है.
पर्यावरण संरक्षण की कड़ी में रोहतक जेल से लाए गए विदेशी फूलों से सरकारी अस्पताल महकने लगा है. अस्पताल परिसर में पहली बार विदेशी फूलों की बहार देखकर यहां आने वाले मरीजों का दिल खुश हो जाता है.
जिला का एकमात्र सिविल अस्पताल भवन की भव्यता के बीच यह गार्डन निश्चित रूप से मरीजों एवं उनकी तीमारदारी में लगे लोगों को सुकून प्रदान कर रहा है.
गार्डन को और बेहतर ढंग से सजाने-संवारने का काम किया जा रहा है. विशेष बात ये है कि रोहतक जेल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.
Haryana news: शादी का झांसा देकर किया रेप,4 साल से युवक के चंगुल में फंसी है युवती
ऐसे में तत्कालीन सीएमओ डा. विरेंद्र यादव रोहतक जेल के वरिष्ठ अधीक्षक सुनील सांगवान से आग्रह करके अस्पताल परिसर में जेल से विदेशी फूलों को मंगवाकर गार्डन स्थापित किया गया. यहां आने वाले मरीज सेल्फी लेते भी नजर आते हैं.
विशेष ध्यान रखा जा रहा
डिप्टी सीएमओ डा. संजय गुप्ता ने बताया कि रोहतक जेल से लाए फूलों के पौधे अस्पताल परिसर में रोपे गए हैं. इनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अब इन पर फूल आने शुरू हो गए और अस्पताल परिसर में इनकी अलग ही महक आ रही है. यहां आने वाले मरीजों का दिन खुश हो जाता है.
शिक्षण संस्थान भी फूलों से महकेंगे
रोहतक जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने फोन पर बताया कि उनके यहां पौधों की महक अलग ही है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ शिक्षण संस्थाओं से भी जेल में लगे पौधे की डिमांड आ रही हैं.
अब अस्पतालों के अलावा सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी जेल में तैयार किए जा रहे विदेशी फूलों के पौधे भिजवाएंगे.