EPFO कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, सरकार इस दिन खाते में ट्रांसफर करेगी 80 हजार रुपये
HR Breaking News, New Delhi: यदि EPFO धारक कर्मचारी हैं तो सरकार आपको जल्द बड़ी खुशखबरी देने वाली है. दरअसल, सरकार कुछ ही दिनों में 6.5 करोड़ लोगों के प्रोविडेंट फंड(PF) खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करेगी. सरकार EPFO खाताधारकों के खातों में जमा पर ब्याज का पैसा इस माह यानि अगस्त के अंत तक ट्रांसफर करना शुरू कर सकती है. पीएफ अकाउंट में जमा होने वाली राशि पर मिलने वाले ब्याज को सरकार हर तीन महीने में रेगुलेट करती है.
इसे भी देखें : कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग नहीं, अब इस फॉर्मूले पर काम कर रही सरकार
कैसे करें कैलकुलेट
अगर आप भी यह पता लगाना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में किस हिसाब से पैसा और ब्याज आएगा तो आज हम आपको इसे कैलकुलेट करने का तरीका बता रहे हैं. इस उदाहरण में हम पूरा कैलकुलेशन 15 हजार रुपये को बेस सैलरी मान कर करेंगे.
और देखें : कर्मचारियों ने 95.62 करोड़ के PF का किया दुरुपयोग, अब विभाग करेगा वसूली
ब्याज का कैलकुलेशन(calculation of interest)
- बेसिक सैलरी + डीए = 15 हजार रुपये
- ईपीएफ में कर्मचारी का हिस्सा = बेसिक सैलरी 15000 रुपये का 12 प्रतिशत हिस्सा = 1,800 रुपये
- ईपीएस में आपकी कंपनी का योगदान = बेसिक सैलरी 15,000 रुपये का 8.33 प्रतिशत = 1,250 रुपये
- ईपीएफ में कंपनी की राशि = कर्मचारी का हिस्सा- ईपीएस में कंपनी का योगदान = 550 रुपये
- हर महीने ईपीएफ खाते में कितना पैसा जाता है = 1800 रुपये+550 रुपये= 2,350 रुपये
- वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर = 8.10 प्रतिशत
- इस हिसाब से हर महीने लगने वाला इंटरेस्ट = 8.10 प्रतिशत /12= 0.675 प्रतिशत
