home page

Green Expressway ग्रीन एक्सप्रेस को लेकर 11 गांवों की जमीन अधिग्रहण का काम पूरा, यहां मिलेगी मुआवजा राशि

Jewar Airport Green Expressway जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेस वे को लेकर 11 गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण (land acquisition) की प्रकिया पूरी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक जिला भूमि अर्जन अधिकारी बिजेंद्र राणा की ओर से वीरवार को अवार्ड सुना दिया गया। बता दें कि इन गांवों में कुल इन गांवों में कुल 328.34 एकड़ जमीन अधिग्रहण की गई है। आइए जानते है किसानों कहां जाकर प्राप्त कर सकते है मुआवजा राशि
 
 | 
Green Expressway ग्रीन एक्सप्रेस को लेकर 11 गांवों की जमीन अधिग्रहण का काम पूरा, यहां मिलेगी मुआवजा राशि

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेस-वे के लिए सेक्टर-65 साहूपुरा मोड़ से लेकर मोहना गांव तब 11 गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिला भूमि अर्जन अधिकारी बिजेंद्र राणा ने जमीन का बृहस्पतिवार को अवार्ड सुना दिया। इन गांवों में कुल 328.34 एकड़ जमीन अधिग्रहण की गई। अब किसान कभी भी अर्जन अधिकारी के कार्यालय में आकर अपनी जमीन का मुआवजा ले सकते हैं। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद अब निर्माण के काम को गति मिलेगी। अब एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन की पैमाइश का काम भी शुरू हो जाएगा। हालांकि कुछ किसानों को अधिग्रहण की प्रक्रिया पर आपत्ति भी है।


गांव पन्हैड़ा खुर्द के किसानों का कहना है कि उनकी जमीन को अधिग्रहण के दौरान एक एकड़ के तीन-तीन टुकड़ों में बांट दिया है। यदि सड़क को एक साइड निकाल दिया जाता, तो कम से कम जमीन के टुकड़े तो नहीं होते और खेती करना भी आसान होता। जमीन का अधिग्रहण

 

 

गांव का नाम, कुल जमीन एकड़ में, अवार्ड प्रति एकड़ के हिसाब से

-बहबलपुर, 2.5652 एकड़, 2.13 करोड़

-फफूंदा, 33.26 एकड़, तीन करोड़ 12 लाख 330 रुपये

-छांयसा, 10.82 एकड़, एक करोड़ 70 लाख 35 हजार 232 रुपये

-हीरापुर, 26.78 एकड, एक करोड़ 39 लाख 37 हजार 917 रुपये

-महमदपुर, 12.59 एकड़, एक करोड़ 16 लाख 87 हजार 917 रुपये

-मोहियापुर, 07.01 एकड़, एक करोड़ 23 लाख 89 हजार 260 रुपये

-मोहना, 120.38 एकड, एक करोड़ 86 लाख 40 हजार 051 रुपये

-नरहावली, 25.71 एकड़, एक करोड़ 30 लाख 81 हजार 570 रुपये

-पन्हेड़ा खुर्द 22.42 एकड़, दो करोड़ 52 लाख 98 हजार 796 रुपये

-साहूपुरा, 19.83 एकड़, दो करोड़ 72 लाख 65 हजार 095 रुपये

-सोतई, 46.92 एकड़, दो करोड़ 41 लाख 19 हजार 123 रुपये