Haryana Crime News महिला के कपड़े पहन कर मदद के बहाने रूकवा कर करते थे लूट, पुलिस ने दबोचा

कुरुक्षेत्र में महिलाओं की वेशभूषा में लुटेरे हत्थे चढ़े। पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा दो ने महिला के कपड़े पहनकर वाहन चालकों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सतलुज यमुना लिंक नहर के पास ट्रक चालक को चाकू मारकर घायल करने और मोबाइल से 12 हजार नकदी लूटने का मामला भी सुलझा दिया है। इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि सात दिसंबर 2021 को राजस्थान के जिला बाड़मेर के नहरी ढाणी निवासी रामा राम ने बताया कि वह छह दिसंबर को यमुनानगर से वाया कैथल होते हुए गुजरात जा रहा था। वह सतलुज यमुना लिंक नहर से थोड़ा आगे चट्ठा पेट्रोल पंप के नजदीक गाड़ी खड़ी कर पानी पीने के लिए उतरा। अचानक एक युवक ने उसकी पीठ पर चाकू से वार कर दिया।
ये भी पढ़ें........
चाकू लगने से वह सड़क पर गिर गया। इतने में दूसरे युवक ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया, इसमें करीब 12200 रुपये थे व तीसरे साथा ही उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उनके एक साथी ने उसे जान से मारने की बात कही। इसके बाद चारों आरोपित उसका मोबाइल और नकदी छीनकर फरार हो गए। लोगों ने उसे इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पहुंचाया। शिकायत मिलने पर थाना केयूके में मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक जगदीश चंद को सौंपी गई। इसके बाद जांच अपराध अन्वेषण शाखा दो को सौंपी गई।
अपराध अन्वेषण शाखा के उप निरीक्षक प्रेम चंद, हवलदार प्रदीप कुमार, संदीप कुमार व सिपाही महेश कुमार की टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए जिला कैथल के गांव जडौला निवासी रोबिन व गुरदयाल मेहरा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ इस तरह से लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। वह अपने एक साथी को महिला के कपडों में सड़क पर खड़ा कर देते हैं और इशारा करवा कर वाहन चालकों को रुकवा लेते हैं। इसके बाद वह गाड़ी चालकों को डरा धमका कर उनसे नकदी व मोबाइल लूट लेते हैं।