हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल आफिसर के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
तकरीबन 14 लाख की आबादी पर लगभग 45 करोड़ रुपये से बने 200 बेड के सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल समालखा, सीएचसी-पीएचसी में चिकित्सकों का बड़ा अभाव है। स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने 980 मेडिकल आफिसर की भर्ती निकाली हुई है।
जिला के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस भर्ती से बड़ी उम्मीद है।
जिला की सरकारी चिकित्सीय फैसिलिटी पर गौर करें तो कुल चिकित्सकों की 140 पोस्ट स्वीकृत हैं। इनमें से 84 भरी हुई हैं और 56 चिकित्सकों की नियुक्ति का इंतजार है।
अब सिविल अस्पताल को ही देखें। 200 बेड के इस अस्पताल में 100 बेड के हिसाब से चिकित्सकों की 55 पोस्ट स्वीकृत हैं, जबकि 85 से अधिक होनी चाहिए। स्वीकृत पोस्ट में से 17 रिक्त चल रही है।
प्रशासनिक ड्यूटी, दूसरे स्थानों पर ड्यूटी, मेटरनिटी लीव, चाइल्ड केयर लीव सहित तमाम तरह के अवकाश के कारण अस्पताल में मात्र 14-15 चिकित्सीय ड्यूटी पर दिखते हैं। सीएचसी-पीएचसी, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों, सब सेंटरों की बात करें तो 85 चिकित्सकों की पोस्ट स्वीकृति हैं। इनमें से 39 रिक्त चल रही हैं।
जिला में दो-तीन पीएचसी ऐसी भी रहती हैं, जहां मेडिकल आफिसर तक नहीं है।जिले की छह फैसिलिटी ऐसी हैं, जिनमें सबकुछ मेडिकल आफिसर या फिर नर्स, फार्मासिस्ट और एएनएम के भरोसे हैं।
ये हैं सरकारी आंकड़े :
फैसिलिटी का नाम स्वीकृत पोस्ट रिक्त पोस्ट
सिविल अस्पताल 55 17
समालखा अस्पताल 11 06
पीएचसी पट्टी कल्याणा 02 00
पीएचसी आट्टा 02 00
सीएचसी नारायणा 07 05
पीएचसी चुलकाना 02 00
सीएचसी अहर 03 02
पीएचसी सींक 02 01
पीएचसी रेरकलां 02 00
सीएचसी नौल्था 07 04
पीएचसी मांडी 02 01
पीएचसी इसराना 02 00
सीएचसी मतलौडा 07 05
पीएचसी कवि 02 01
सीएचसी बापौली 06 04
पीएचसी उझा 02 00
पीएचसी उग्राखेड़ी 02 00
पीएचसी सिवाह 02 00
सीएचसी खोतपुरा 07 03
पीएचसी काबड़ी 02 00
पीएचसी बराना 02 02
सीएचसी ददलाना 07 03
यूएचसी सेक्टर 11-12 02 01
यूएचसी सेक्टर 25 02 01
समय-समय पर होती है भर्ती
सिविल सर्जन डा.जितेंद्र कादियान से बताया कि समय-समय पर चिकित्सकों की डिमांड भेजी जाती है। सरकार भी भर्ती निकालती रहती है। फैसिलिटी केंद्रों की संख्या बढ़ी है, कुछ अपग्रेड भी हुए हैं। इसलिए भी डाक्टर कम हैं। मेडिकल अफसर पद के लिए 980 की भर्ती निकाली हुई है। परीक्षा के बाद पता चलेगा कि कितने पास हुए। उनमें से कुछ तो पानीपत में भी ज्वाइन करेंगे।