home page

Haryana Recruitment 2022 हरियाणा मे होगी सरकारी नौकरियों की बारिश, मनोहर सरकार करेगी 50 हजार भर्तियां

Haryana Recruitment 2022 हरियाणा में जल्द ही सरकारी नौकरियों की बारिश होगी। राज्‍य की मनोहर लाल सरकार राज्‍य में ताबड़तोड़ करीब 50 हजार पदों पर भर्तियां (Haryana Recruitment 2022)करेगी। इसके लिए राज्‍य सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोगदोनों तैयार हैंं।
 | 

Haryana Recruitment 2022 : हरियाणा में जल्‍द ही सरकारी नौकरियों (Haryana Recruitment 2022)  की बारिश होगी। हरियाणा में भर्ती माफिया पर कार्रवाई के बाद प्रदेश सरकार ने जल्द ही करीब 50 हजार पदों के लिए भर्ती (Haryana Recruitment 2022)  प्रक्रिया शुरू जाने का संकेत दिया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यह भर्तियां करेगा। प्रदेश सरकार की ओर से अधिकतर विभागों में होने वाली भर्तियों की डिमांड दोनों आयोग को भेजी जा चुकी हैं। कुछ डिमांड अभी बाकी हैं, जिन्हें आयोग के पास भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा, बरसों से सक्रिय भर्ती माफिया को हमने नेस्तनाबूद कर किया

 

 

ये भी पढ़ें..............

Haryana News Hindi हरियाणा के इन 10 राज्यों में बढ़ी नशे की लत, सरकार ने तैयार किया स्पैशल प्लान

राज्‍य के गृहमंत्री अनिल विज के साथ पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने हरियाणा में पर्ची व खर्ची का सिस्टम पूरी तरह से बंद कर दिया है। प्रदेश में लंबे अरसे से भर्ती माफिया ने अपनी जड़ें जमाई हुई थी। हमने इस भर्ती माफिया को जड़ से उखाड़ने का काम किया। ऐसा करने पर बौखलाए विपक्ष ने हमारी सरकार को ही कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश के तमाम युवा जानते हैं कि भाजपा-जजपा सरकार ने भर्ती माफिया को किस तरह से कुचला है।


हरियाणा में अभी तक भर्ती माफिया से जुड़े 160 लोगों को किया जा चुका गिरफ्तार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अंतरराज्यीय भर्ती माफिया गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती (police constable) घोटाले में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 70 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पिछले कुछ महीनों में इस घोटाले में तीन बड़े गिरोह और 26 आरोपितो को एसटीएफ ने पकड़ा है।

अगर आप भी कम खर्च में घर बैठे सरकारी नौकरी की तेयारी करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभी डाउनलोउ करें Study Mantra APP

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.classcast.studymantra


इसके अलावा पटवारी परीक्षा (patwari exam) में दर्ज सात मामलों में 64 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। नकल व एक दूसरे के स्थान पर परीक्षाएं और टेस्ट देने की घटनाएं भी बड़ी संख्या में पकड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि अब जब भी कोई भर्ती परीक्षा होगी, ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।

हरियाणा का एनसीआर का दायरा कम होगा

हरियाणा सरकार एनसीआर (नेशनल कैपिटल रीजन) का दायरा कम करने के हक में है। अभी तक राज्य के 13 जिले यानी 57 प्रतिशत क्षेत्रफल एनसीआर के दायरे में आता है। प्रदेश सरकार समेत अन्य राज्यों की मांग पर आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने सौ किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले क्षेत्र को ही एनसीआर की परिधि में माना है।


इसके मुताबिक करनाल एनसीआर से बाहर हो जाता है। सिर्फ घरौंडा तक एरिया ही एनसीआर की परिधि में शामिल माना जाएगा। मनोहर लाल के अनुसार लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा एनसीआर में 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र को शामिल करने के प्रस्ताव को मिली सैद्धांतिक मंजूरी को बोर्ड की बैठक में पास किया जाएगा।