Haryana Roadways नए लुक में नजर आएगी हरियाणा रोडवेज बस, मोबाइल चार्जिग प्वाइंट के साथ मिलेगी स्लीपिंग बर्थ की सुविधा
HR Breaking News हिसार, रोडवेज की बसें अब नए लुक और यात्रा के लिए जरूरी सुविधाओं से लैस होने जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक सीट के अलावा मोबाइल और लैपटाप चार्जर की सुविधा भी प्रत्येक सीट पर मिलेगी। इसके अलावा लंबी दूरी पर चलने वाली बसों में रोडवेज के ड्राइवर और स्टाफ को आराम करने के लिए ट्रेन की तर्ज पर स्लीपिंग बर्थ भी बनाया जाना है। यात्रियों की बसों में संख्या बढ़ाने के लिए अब 52 की जगह 56 सीटें होगी। इस पर काम शुरू हो चुका है। हरियाणा रोडवेज ने इसके लिए 809 बसों की चेसिस खरीद कर गुरुग्राम में बसों की बाडी बनवाने का काम शुरू कर दिया है।
यह भी जानिए
हाईटेक हो जाएंगे हरियाणा के कई शहर, करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हो रहे हे ये हाईवे
हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने की दिशा में काम शुरू हो चुकी है। अभी रोडवेज के बेड़े में जो बसें हैं उसे और बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए 809 नई बसें तैयार कराई जा रही है। इन बसों में अब 52 यात्रियों के स्थान पर 56 सवारियाें के बैठने के सीट होगी। प्रत्येक सीट पर मोबाइल चार्जर होगा और इनवर्टर की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही रोडवेज स्टाफ को आराम करने के लिए रेलगाड़ी की तरह स्लीपिंग बर्थ भी होगा। नई बसों की चेसिस की बसों को मार्डन रुप दिया जा रहा है। इन बसों को आधुनिक रूप देकर हरियाणा रोडवेज को देश की नंबर-1 परिवहन सेवा बनाया जा सके।
बसों में होगी बीएस-6 की खूबियां
हरियाणा रोडवेज ने अशोक लीलैंड से चेसिस खरीदा है, इसमें बीएस-6 की खूबियों से लैस किया जा रहा है। यह पुरानी बसों की तुलना में प्रदूषण नहीं करेगी और इसमें इंजन के चलने की आवाज बस के भीतर नहीं पहुंचेगी। इससे यात्रियों को बसों की आवाज से लेकर बाहर के शोर से मुक्ति मिलेगी।
यह भी जानिए
हरियाणा में मारूति और सुजुकी लगाएंगी बड़े प्लांट, विधानसभा में डिप्टी सीएम ने दी जानकारी
अभी आइसीएटी मानसेर से होना है पास
हरियाणा परिवहन की बसें एक तरह से आम आदमी का जहाज होती है, जिसको देखते हुए बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रह है। इन नई बसों को आइसीएटी मानेसर से पास करवाया जा रहा है। यहां से स्वीकृति मिलते ही बसों को सड़क पर यात्री सुविधाओं में उतार दिया जाएगा।