home page

Haryana news:हरियाणा में आज से महंगी हुई बिजली, अब भरना होगा ज्यादा बिल

HR BREAKING NEWS:   हरियाणा में अब लोगों को एक और झटका लगा है. एक अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं यानी अब बिजली खर्च पर ज्यादा बिल भरना होगा.
 | 

HR BREAKING NEWS,चंडीगढ़, नए नियमों अनुसार 50 लाख घरेलु उपभोक्ताओं को सौ यूनिट से ज्यादा बिजली यूज करने पर ज्यादा बिल भरना होगा.

पहले जहां 2.50 रुपये लगते थे अब प्रति यूनिट 2.75 के हिसाब से बिल भरना होगा. हालांकि अन्य स्लैब की दरों में बदलाव नहीं किया गया है.


हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग की ओर से गुरुवार को बिजली की नई दरों का टैरिफ जारी किया गया था. बता दें कि हर साल बिजली निगम की वार्षिक राजस्व प्राप्ति (एआरआर) के आधार पर आयोग याचिका पर दरों को लेकर फैसला सुनाता है.

जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से 10 पैसा प्रति यूनिट की दर पर किसानों को खेती के लिए बिजली दी जा रही है. इस दर में सरकार की ओर से किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा एग्रो इंडस्ट्रीज व अन्य उद्योगों के लिए भी पुरानी दर पर ही बिजली उपलब्ध होगी.


दूसरी तरफ सरकार की ओर से गोशाला और बिजली संचालित शव दाह गृह को लेकर भी छूट दी गई है. गोशालाओं के लिए 2 रुपये और बिजली संचालित शव दाह गृहों के लिए 2.75 रुपये प्रति यूनिट दरें तय की गई गौरतलब है कि राज्य में कुल 72.63 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. 31 जुलाई 2021 में 37 पैसे की छूट दी गई थी.


बता दें कि हरियाणा में इस रेट के बढ़ने से आने वाले दिनों घरेलु उपभोक्ताओं को नए रेट के हिसाब से बिल भरना होगा. चूंकि हरियाणा में गर्मी भी काफी बढ़ गई है. एसी कूलर का यूज करना जरूरी हो गया है. ऐसे में  बिजली की दर बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.