Haryana news: 18वीं मंजिल से गिरकर पूर्व सैनिक की मौत,मानसिक रूप से थे परेशान

हालांकि बताया जा रहा है वह पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। राजेन्द्रा पार्क थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।
दिलचस्प बात है कि इस सोसायटी में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक व्यक्ति की छठीं मंजिल से गिरकर मौत हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, साहब सिंह राठी (63) सेना से रिटायर्ड होने के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-103 स्थित इंडिया बुल्स सोसायटी के टावर नंबर-3 की 18वीं मंजिल पर रहते थे।
Haryana news: रेप के आरोपी पुलिस हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या,तीन मोबाइल पर भेजा सुसाइड नोट
वह पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गए। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त परिवार के अन्य लोग सोए हुए थे।
इस बीच सुबह के समय सैर पर निकले सोसायटी के लोगों ने जब साहब सिंह को नीचे लहूलुहान हालत में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसके बाद साहब सिंह को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
राजेन्द्रा पार्क थाना पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। हालांकि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जिससे मौत की असली वजह सामने आ सके।