home page

Haryana news: बर्बाद फसलों के मुआवजे पर बिफरे किसान,टोल पर रोके BJP कार्यकर्ता

HR Breaking News :  हरियाणा के जींद में बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा न मिलने पर किसान बिफर गए। रविवार को किसानों ने खटकड़ टोल प्लाजा पर धरना दिया।
 | 
BJP workers stopped at toll, farmers upset over compensation for wasted crops

इस दौरान उन्होंने सफीदों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली में भाग लेने जा रहे BJP कार्यकर्ताओं को टोल पर रोक लिया और उन पर लगे भाजपा के झंडों को उतार कर आग के हवाले किया।


किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। खटकड़ टोल पर खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने ऐलान किया कि पांच अप्रैल को नारनौंद में प्रस्तावित डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा। इसके साथ ही जब तक किसानों के खाते में मुआवजा राशि नहीं आती तब तक टोल भी फ्री रखा जाएगा।


शनिवार को दिया था धरना
उन्होंने कहा कि किसान मुआवजे की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। मुआवजे को लेकर अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं।

जिसके चलते शनिवार को खटकड़ टोल पर केवल धरना दिया गया था और ऐलान किया गया था कि अगर उनकी मुआवजा राशि खातों में नहीं आई तो तीन अप्रैल को टोल फ्री कर दिया जाएगा। इसी निर्णय पर कार्रवाई करते हुए रविवार को खटकड़ टोल को फ्री करवा दिया गया है।


प्रशासन किसानों को गुमराह कर रहा: सतबीर
किसान नेता सतबीर बरसोला ने कहा कि मुआवजा की मांग को लेकर बार-बार शासन, प्रशासन किसानों को गुमराह कर रहा है। कई बार समय प्रशासन मुआवजा राशि किसानों के खाते में डालने के लिए दे चुका है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि नारनौंद में पांच अप्रैल को डिप्टी सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को नहीं होने दिया जाएगा। इसको लेकर नारनौंद के चारों तरफ नाके लगाए जाएंगे।


किसान लगाएंगे नाका
भैणी हमीरपुर जो जींद से नारनौल की तरफ रोड जाता है उस पर नाका लगाया जाएगा। ऐसे ही खांडा-पेटवाड़ वाला रोड नहर पर नारनौंद के अंदर एंट्री करते ही नहर पर पुल पर, माजरा प्याऊ, उचाना रोड से बुडायन से निकलकर भट्टा के पास नाका लगाया जाएगा।

यहां किसान टीमों द्वारा अपने नाके लगाए जाएंगे। उन्होंने मांग की कि किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा शीघ्र उनके खातों में डाला जाए। इसके साथ किसान आंदोलन के दौरान जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जाए।