Haryana news: ट्रक और बाइक के आपस में टकराने से लगी आग, जिंदा जला युवक
इसी दौरान दोनों वाहनों में आग लगने से धूं-धूंकर जल गए. जिसके कारण बाइक सवार युवक की जलने से मौत (Death) हो गई. वहीं ट्रक चालक (Truck Driver) ने कूदकर जान बचाई.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. सदर पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि गांव झिंझर निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार दादरी तोय से अपने गांव लौट रहा था. देर रात करीब एक बजे जब वह दादरी-दिल्ली रोड पर गांव मोरवाला के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी.
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रक में उलझ गई और कई दूर तक घिसटती चली गई. इसी दौरान दोनों वाहनों में आग लगने से बाइक सवार राजेश की जलने से मौत हो गई और ट्रक चालक ने कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गया.
Haryana news:80 हजार रुपये देकर दुल्हन लाया शख्स, शादी के 3 दिन बाद ही वापस जाने की करने लगी जिद
दोस्त की बाइक मांग कर लाया था
पैट्रोल पंप के कर्मचारियों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजेश झज्जर के दादरी तोय क्षेत्र में रिलायंस कंपनी में कार्यरत था. बीती रात वह अपने दोस्त की बाइक मांगकर घर के लिए निकाला था. मोरवाला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की बाइक से टक्कर होने पर मौत हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. ट्रक के अगले हिस्से में बाइक उलझी हुई थी और दोनों वाहन जले हुए थे.
जली अवस्था में शव को कब्जे में लेकर जांच की गई. शव की शिनाख्त गांव झिंझर निवासी राजेश के रूप में हुई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.