home page

Haryana news: खट्टर सरकार का खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा

HR Breaking News : हरियाणा की मनोहर सरकार ने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों की खुराक राशि बढ़ाने का फैसला किया है.
 | 
Khattar government's big gift to the players

HR Breaking News :चंडीगढ़. अब हरियाणा के खिलाड़ियों को रोजाना 250 की जगह 400 रुपये मिलेंगे. खिलाड़ीयो ने इस मांग को लेकर खेल मंत्री संदीप सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी. सरकार ने खिलाड़ियों की इस मांग को पूरा कर दिया है.


बता दें  कि पिछले दिनों सरकार ने 3 फीसदी खेल कोटा फिर से बहाल कर खिलाड़ियों को राहत प्रदान की थी. दरअसल, खिलाड़ियों के तीन प्रतिशत कोटे को बहाल करने को लेकर ही बैठक आयोजित की गई थी.

खास बात यह है कि खिलाड़ियों का तीन प्रतिशत कोटा आउटस्टैंडिग स्पोर्टस पालिसी के तहत बहाल रहेगा. साथ ही पदक लाओ और पद पाओ का कोटा भी बहाल रहेगा.


जानकारी के मुताबिक, A,B,C में तीन प्रतिशत कोटा व D के लिए 10 प्रतिशत कोटा बरकरार रहेगा. साथ ही फर्जी सर्टिफिकेट न बने इसे लेकर प्रक्रिया को सख्त किया जाएगा. वहीं, फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट से नौकरी लेने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी.


हरियाणा सरकार के फैसले का जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने स्वागत किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हरियाणा के खिलाड़ियों के हित में प्रदेश की सरकारी नौकरियों में खेल कोटा बहाल करने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन.

उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियों में एक नया जोश आएगा और खेलों में हरियाणा देश का नाम इसी तरह रौशन करता रहेगा.

News Hub