home page

Haryana news:‘The Kashmir Files’ फिल्म की टिकट दिखाने पर फ्री में नारियल पानी पिला रहा युवक, जानिए वजह

HR BREAKING NEWS:‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म देखने के बाद एक नारियल बेचने वाले युवक के मन में अनोखा ख्याल आया. उस युवक ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा दिया कि द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के टिकट लाओ और फ्री में नारियल पी के जाओ.
 | 
Young man drinking coconut water for free on showing tickets for 'The Kashmir Files' movie, know the reason

फरीदाबाद.HR BREAKING NEWS: अभी तक की बात कर जाए तो यह युवक 100 से ज्यादा लोगों को फ्री में नारियल पानी (Coconut Water) पिला चुका है और उसने कहा कि मैंने यह कदम सिर्फ देश हित के लिए उठाया है.


मामला फरीदाबाद के सेक्टर 2 हुड्डा मार्केट के समीप का है. जहां पर कृष्णा नाम का एक युवक अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए नारियल पानी बेचता है.

बता दें कि यह युवक मूल रूप से सोहना के पास एक गांव का रहने वाला है और 25 तारीख को द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म देख कर जब वो थियेटर से निकला तो इसके मन में एक अलग ही ख्याल आया कि लोगों को यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा देखनी चाहिए. क्योंकि इस फिल्म के अंदर तमाम वह हकीकत बयां की हुई है जो जम्मू और कश्मीर के पंडितों के ऊपर घटी थी.


इसी के चलते इस युवक ने अपनी दुकान पर आकर एक बोर्ड बनवा दिया. जिसके ऊपर साफ-साफ लिखा है कि द कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files) फिल्म की टिकट लेकर आओ और नारियल पानी फ्री में पीके जाओ.

इस युवक का मानना है कि देश हित के लिए यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा देखी जानी चाहिए. अभी तक इस युवक के पास लगभग 100 लोग ऐसे आ चुके हैं जो द कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files) फिल्म देख कर आए और उन लोगों को इसमें फ्री में नारियल पानी पिलाया.


हालांकि इस युवक का न तो जम्मू कश्मीर से कोई लेना देना और ना ही जम्मू-कश्मीर में कभी गया है. इस युवक का कहना है कि जिस तरीके से जम्मू कश्मीर में युवकों के ऊपर अत्याचार हुए हैं.

ऐसा अत्याचार देश में दोबारा ना हो इसके लिए इसने यह कदम उठाया. युवक का मानना है कि इस तहर की इस मुहिम से पूरा देश तो एक ना हो लेकिन कुछ लोग जरूर एक होंगे.