home page

Honeymoon Tips: हनीमून पर जाने के बाद महिला को पता चली सच्चाई, अब महसूस कर रही पछतावा

शादी के तुरंत बाद हर कपल्स हनीमून पर जाने की सोचता है लेकिन हनीमुन पर जाने से पहले हमें इन बातों की जानकारी जरूर होनी चाहिए। 
 
 | 
Honeymoon Tips: हनीमून पर जाने के बाद महिला को पता चली सच्चाई, अब महसूस कर रही पछतावा

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, हनीमून पर लोग क्या करते हैं? यह एक ऐसा सवाल है, जिसने शादी से पहले मुझे भी बहुत तंग किया था। हालांकि, यह ऐसा समय होता है, जब आपको अपने जीवनसाथी के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने का मौका मिलता है। घर-परिवार से दूर आप दोनों न केवल एक-दूसरे में खोए में रहते हैं बल्कि इस दौरान बीतते हर लम्हें को खूबसूरत यादों में सहजने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते। मैंने भी बिल्कुल ऐसी ही कल्पना की थी।


मैंने भी सोचा था कि मेरा हनीमून रोमांस और जुनून से भर जाएगा। लेकिन इस दौरान ऐसी कई छोटी-छोटी बातें हुईं, जिनके बारे में न पहले कभी किसी ने मुझे बताया था न ही मैंने पढ़ा था। यही तो एक बड़ी वजह भी रही जब मैं अपने हनीमून पर पहुंचीं, तो मुझे एहसास हुआ कि एक-दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करने के लिए सब कुछ बेहतर ढंग से प्लान करना भी बहुत जरूरी है ताकि किसी भी गलती या बुरे अनुभव के लिए आप दोनों के बीच कोई जगह न हो।


बहुत टाइम जाने वाला है
अगर आप वाकई में अपने पति के साथ अच्छा टाइम बिताना चाहती हैं, तो सब कुछ पहले से ही प्लान कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि लास्ट मिनट की प्लानिंग में न केवल बहुत समय जाता है बल्कि कुछ न कुछ मिस भी जरूर हो जाता है। वहीं अगर आप घूमने की जगह, वहां क्या पहनना है, जगह के अनुसार किसी तरह के कपड़े ले जाने हैं, पहले से ही डिसाइड कर लेंगीं, तो मेरा विश्वास करो आप सबसे बेहतर टाइम अपने साथी के साथ बिता पाएंगीं।


टिकट्स रेट चेक कर लें
चाहे आप हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हों या फिर ट्रेन से, अपने जाने वाले शेड्यूल को पहले ही फाइनल कर दें ताकि उस दौरान अगर रेट बढ़ भी जाएं, तो आपके बजट को कोई नुकसान न पहुंचे। हनीमून पर जाने के लिए यह सबसे जरूरी चीज है, जिसे आमतौर पर लोग मिस कर देते हैं। हमारे साथ भी यही हुआ था, जिसके बाद हमें काफी पछताना पड़ा था।


साथी को हर चीज में करें शामिल
हनीमून पर आप अकेले नहीं जाने वाले हैं। ऐसे में सब चीजों की जिम्मेदारी अपने ऊपर मत लो। इस पूरी प्रक्रिया में अपने पार्टनर को भी शामिल करें। जगह फाइनल करने से लेकर वहां क्या करना है, इन सभी बातों पर एक-दूसरे से खुलकर चर्चा करें ताकि एक समय में एक चीज पर ध्यान केंद्रित किया जा सके और ऐसा महसूस हो कि आप एक ही टीम में हैं।


जो मन में आए वो करो
हनीमून पर जाने से पहले ज्यादातर कपल्स ट्रैवल एजेंसी से एक अच्छा पैकेज बुक कराते हैं, जिसमें तरह-तरह की एक्टिविटी शामिल होती हैं। लेकिन मैं कहूंगी कि ट्रैवल एजेंसी द्वारा प्रदान किए गए कार्यक्रम से ही चिपके न रहें। उन गतिविधियों और स्थानों को भी शामिल करें, जहां आप और आपका साथी करना या जाना चाहता है।
बजट खराब न हो
हनीमून पर जाते वक्त नवविवाहितों को इस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि वह सब कुछ इस तरह से प्लान करें कि आने के बाद उनका बजट बिल्कुल भी खराब न हो। मैं मानती हूं कि इस दौरान फिजूलखर्ची करना अच्छा लग सकता है, लेकिन खाली बैंक एकाउंट्स के साथ घर वापस आना बहुत विनाशकारी है। मैं यह सब इसलिए बता रही हूं ताकि जो गलती मैंने की, आप उनसे बच सकें।