home page

IMD Cold Wave News: दिल्ली एनसीआर में शीतहर, हरियाणा में कोहरा मचाएगा तांडव

आईएमडी की ओर से दिल्ली एनसीआर में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है वहीं दूसरी ओर हरियाणा में भी आने वाले दिनों में कोहरा तांडव मचाता दिखाई देने वाला है। 
 
 | 
IMD Cold Wave News: दिल्ली एनसीआर में शीतहर, हरियाणा में कोहरा मचाएगा तांडव

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा... समूचा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है। ऊपर से घने कोहरे ने और परेशानी बढ़ा दी है। आगे की स्लाइड्स में जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या बताता है।


दिल्‍ली को शीतलहर से राहत नहीं, कोहरा भी पड़ेगा
रविवार सुबह दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। IMD के रीजनल सेंटर के मुताबिक, दिल्‍ली-एनसीआर में क्रिसमस और अगले दिन शीतलहर चलेगी। 26 दिसंबर के लिए शीतलहर और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 27 दिसंबर को शीतलहर का येलो अलर्ट है। कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा देखने को मिल सकता है।


यूपी, राजस्‍थान, उत्‍तराखंड में मौसम कैसा रहेगा?
रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर ने रविवार और सोमवार के लिए यूपी में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 25 दिसंबर को राजस्थान में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है और उसके बाद दो दिन के लिए येलो अलर्ट। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रविवार को शीतलहर और घना कोहरा रहेगा। 26 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट और 27 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 25 और 26 दिसंबर को शीतलहर चलेगी।


बाकी देश में मौसम का क्‍या हाल है?
उत्‍तर, उत्‍तर-पश्चिम और मध्‍य भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कोहरा भी। IMD ने क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी नहीं होगा, ऐसा अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर तक दक्षिण भारत के कई हिस्‍सों में बारिश का पूर्वानुमान दिया है।


घना कोहरा बन रहा हादसों, ट्रेनें-फ्लाइट लेने होने की वजह
उत्‍तर भारत के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है। इससे विजिबिलिटी खासी कम हो गई है और रोड एक्‍सीडेंट्स हो रहे हैं। दिल्‍ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 5200 मीटर रही। ट्रेनों और फ्लाइट्स के संचालन पर भी असर पड़ा है।