home page

IMD Mausam Alert: उत्तर भारत में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड, दिल्ली, पंजाब सहित इन राज्यों में घना कोहरा

Weather News Today: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन से चार दिन तक शीतलहर चलने और कोहरा बने रहने के आसार हैं. ठंड की वजह से कश्मीर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति लाइनें जम गई हैं. .
 | 
IMD Mausam Alert: उत्तर भारत में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड, दिल्ली, पंजाब सहित इन राज्यों में घना कोहरा

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Weather Forcast News Update: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरे देश में इस समय ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. उत्तर भारत (North India) का ज्यादातर हिस्सा शीतलहर की मार झेल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे (Fog) की चादर जमी हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम बेहद सर्द बना हुआ है. आज मंगलवार (27 दिसंबर) की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेस्लियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार 27 दिसंबर की सुबह के समय मध्यम कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है.


शीतलहर का प्रकोप जारी

IMD के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा कि शीतलहर उत्तर पश्चिम में राजस्थान और पंजाब से हरियाणा, दिल्ली और आगे दक्षिण पूर्व में उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है. मुख्य रूप से अगले 48 घंटों के लिए पंजाब और हरियाणा में कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद है, लेकिन इसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. भारत के ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तापमान 3 और 7 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जिसके दिसंबर के अंत तक 7-10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है.

राजस्थान में शून्य से नीचे पहुंचा तापमान

मौसम विभाग के कहा कि राजस्थान में, रात में कुछ जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया. सीकर जिले के मौसम विभाग के अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है. चुरू और करौली में रात का न्यूनतम तापमान 0 और 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी तापमान शीतलहर की कैटेगरी में रखा गया है.

जम्मू-कश्मीर के ठंड से बढ़ी मुसीबत

जम्मू और कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार (26 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मंगलवार को भी जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की माने तो आज श्रीनगर में तापमान -3.5 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम -5.7 डिग्री सेल्सियस, -5 डिग्री, गुलमर्ग -13.4 और लेह -10.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिकारियों ने कहा कि कड़ाके की ठंड की वजह से कश्मीर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति लाइनें जम गई हैं, साथ ही डल झील के अंदरूनी हिस्से भी जम गए हैं.

IMD ने किन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी?

शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को लेकर आईएमडी ने आज पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरा और शीतलहर चलने की संभावना जताई है. साथ ही आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले  अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रहेगी और ठंडी हवाएं चलेंगी. इसके बाद इसके प्रकोप और प्रसार में कमी आने की संभावना है.