home page

IRCTC Tour Package: रेलवे करवा रहा 8 दिनों में दो देशों की सैर, ख़र्चा जान आप भी तुंरत कर देंगे बुकिंग

IRCTC Singapore Malaysia Tour Package: आग आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रही है तो यह खबर आपके लिए है।  इसके लिए IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है , जिसमें आप कर सकेंगे सिंगापुर, मलेशिया की सैर। आइये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल।
 
 | 

  HR Breaking News (नई दिल्ली) : IRCTC  द्वारा आप देश ही नहीं विदेश घूमने का सपना भी साकार कर सकते हैं। तो अगर आप अक्टूबर में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए  IRCTC  शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप सिंगापुर, मलेशिया की सैर कर सकेंगे। 8 दिनों के इस टूर पैकेज में क्या मिलेगा खास, चुकाने होंगे कितने पैसे, जानें यहां इसकी पूरी जानकारी।

 
पैकेज के डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- IRCTC Singapore Malaysia Tour Ex- Patna
  • पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • डेस्टिनेशन कवर्ड- क्वालालंपुर, सिंगापुर

IRCTC दे रहा धार्मिक यात्रा का मौका, रेलवे उठाएगा सारा खर्चा

मिलेगी ये सुविधाएं 

  •  आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
  •  ठहरने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी। 
  •  6 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 6 लंच (Lunch) और 7 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
  •  घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।
  •  इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना ख़र्च 

  •  अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 1,25,202 रुपए चुकाने होंगे।
  •  दो लोगों के लिए टूर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 1,07,268 रुपए है।
  •  वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,07,268 रुपए का शुल्क देना होगा।
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 96,180 और बिना बेड के 85,166 रुपए देने होंगे।

IRCTC दे रहा धार्मिक यात्रा का मौका, रेलवे उठाएगा सारा खर्चा

ऐसे करें बुकिंग


आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग IRCTC  की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।