PF कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, EPFO ने जारी की चेतावनी
क्या आप भी PF कर्मचारी है तो ये खबर आपके लिए है EPFO ने चेतावनी जारी की है धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि के बीच कर्मचारियों को अलर्ट किया है कि आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या फोन पर आए ओटीपी जैसे व्यक्तिगत विवरण को बताने की कोई जरूत नहीं है। खबर में पढ़ें पूरी जानकारी।
HR Breaking News : नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि के बीच सोशल मीडिया पर अपने सदस्यों के लिए एक नया अलर्ट जारी किया है। ईपीएफओ(EPFO) ने अपने सदस्यों को आगाह किया है कि वे अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फोन या सोशल मीडिया पर किसी को भी कोई निजी जानकारी न दें।
सरकार ने जनता को चेतावनी दी है कि जब घोटालेबाज ईपीएफओ से आधार, पैन, यूएएन, बैंक खातों या ओटीपी जैसी सेवाओं के बदले में व्यक्तिगत जानकारी की मांग करते हैं तो वे घोटालों के झांसे में न आएं।
ये भी जानें :PF वालों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे लाखों रुपए
PF Organization ने यह स्पष्ट किया कि वे कभी भी फोन, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि द्वारा व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते हैं। संगठन के एक ट्वीट में कहा गया EPFO कभी भी अपने सदस्यों से आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या फोन पर आए ओटीपी जैसे व्यक्तिगत विवरण साझा करने के लिए नहीं कहते हैं।’
EPFO ने आगे कहा, ‘किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सएप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई पैसा जमा करने के लिए नहीं कहता है।
ये भी पढ़ें : EPF Account Merge: नई जॉब कर ली है ज्वाइन तो जल्द ऐसे करें पुराना PF मर्ज, जानें पूरा प्रोसेस
अवांछित कॉल या संदेशों का जवाब न दें
EPFO ने अपने सदस्यों को व्यक्तिगत जानकारी का अनुरोध करने वाले अवांछित कॉल या संदेशों का जवाब न देने की भी चेतावनी दी है।EPFO सदस्यों को पता होना चाहिए कि अपने ऑनलाइन दस्तावेजों को कैसे सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान संगठन ने डिजिलॉकर का भी सुझाव दिया।डिजिलॉकर द्वारा EPFO के तहह सेवाओं में आप अपने UAN card व पेंशन भुगतान आदेश (PPO) को सुरक्षित रख सकते हैं।
