home page

Indian Railways: 71 प्रतिशत बढ़ी रेलवे की आमदनी, जानिए कुल कमाई

Indian Railway: पिछले साल के मुकाबले यात्री किराए से रेलवे की आमदनी में इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं अनारक्षित यात्री सेगमेंट, आरक्षित यात्री सेगमेंट और माल ढुलाई से रेलवे को इस साल कितनी कमाई हुई. जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी।
 
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : भारतीय रेलवे को अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान प्रारंभिक आधार पर यात्री किराए से कुल अनुमानित 48913 करोड़ रुपये की आय हुई है. यह पिछले साल की इसी  अवधि के मुकाबले 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. बता दें कि पिछले वर्ष इसी अवधि में उसने 28569 करोड़ रुपये अर्जित किए थे. 

 

 


आरक्षित यात्री सेगमेंट में पिछले साल के मुकाबले 46 प्रतिशत बड़ा राजस्व  


आरक्षित यात्री सेगमेंट (Reserved passenger segment) में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 56.05 करोड़ की तुलना में 59.61 करोड़ रही, जो कि 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

Indian Railway: ट्रेन टिकट के साथ यात्रियों को फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं

वहीं, 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान आरक्षित यात्री सेगमेंट से उत्पन्न राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 26400 करोड़ रुपये की  तुलना में 38483 करोड़ रुपये रहा है, जो कि 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. 


यात्रियों की बुकिंग की बढ़ी संख्या


अनारक्षित यात्री सेगमेंट (Unreserved passenger segment) में, 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 16968 लाख की तुलना में 40197 लाख है, जो 137 प्रतिशत की वृद्धि है.

Indian Railway: ट्रेन टिकट के साथ यात्रियों को फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं
 

1 अप्रैल  से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री सेगमेंट से उत्पन्न राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2169 करोड़ रुपये की तुलना में 10430 करोड़ रुपये है जो कि 381 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. 


 माल ढुलाई से भी बढ़ी आमदनी 


वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों के दौरान रेलवे की माल ढुलाई पिछले वर्ष की इसी अवधि की माल ढुलाई और कमाई  से अधिक हो गई है.  रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान संचयी आधार पर, पिछले साल की 1029.96 मीट्रिक टन की माल ढुलाई के मुकाबले 1109.38 मीट्रिक टन की माल ढुलाई की. इसमें पिछले वर्ष की माल ढुलाई की तुलना में 8 प्रतिशत का सुधार हुआ है. रेलवे ने पिछले वर्ष की 104040 करोड़ रुपये की तुलना में 16 प्रतिशत का सुधार हुआ है.