Indian Railway - इस रूट पर चलेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन, तारीख हुई तय
HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रेलवे देश में हाइड्रोजन ट्रेनों को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. रेल मिनिस्ट्री ने बताया कि दिसंबर 2023 तक देश में हाइड्रोजन ट्रेन आ जाएगी, जिसे फिलहाल 8 हेरिटेज रूट्स पर चलाया जाएगा. देश में टूरिज्म और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए रेलवे इन हेरिटेज रूट्स पर हाइड्रोजन ट्रेन चला रही है.
रेलवे ने बताया कि इसे लेकर ट्रेनों के इंजन और डिब्बों में कई सारे बदलाव भी किए जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये हाइड्रोजन ट्रेनें देश में 1950-60 के दशक की डिजाइन वाली ट्रेनों को बदल देंगी.
क्या है हाइड्रोजन ट्रेनों को लेकर प्लानिंग-
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने देश में हाइड्रोजन ट्रेनों को लेकर एक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसका नाम "Hydrogen for Heritage" है. इसमें टूरिज्म और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए रेलवे हाइड्रोजन ट्रेन को चलाएगी. इसमें देश में हेरिटेज रूट्स पर हाइड्रोजन ट्रेनों को चलाया जाएगा.
इन रूट्स पर चलेंगी हाइड्रोजन ट्रेन-
- माथेरान हिल रेलवे
- दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
- कालका शिमला रेलवे
- कांगड़ा घाटी
- बिलमोरा वघई
- महू पातालपानी
- नीलगिरी माउंटेन रेलवे
- मारवाड़-देवगढ़ मड़रिया
