LIC ने अपने ग्राहकों को चेताया, एक गलती पड़ जाएगी भारी
HR Breaking News, Digital Desk- देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने करोड़ों ग्राहकों को एक मैसेज कर रही है. मैसेज में ग्राहकों को केवाईसी (KYC) वेरिफिकेशन को लेकर सचेत किया है. आपको बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.
जालसाज फ्रॉड के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इसी से बचने के लिए बीमा कंपनी ग्राहकों को एसएमएस (SMS) कर रही है और फ्रॉड से बचने का तरीका भी बता रही है.
SMS में LIC ने ये बताया-
प्रिय ग्राहक, केवाईसी के वेरिफिकेशन के लिए एलआईसी कभी भी कॉल/एसएमएस/व्हाट्सएप/ ईमेल नहीं करेगी. LIC अपने ग्राहकों को इस बात का सचेत कर रही है कि अगर आपके पास KYC वेरिफिकेशन के लिए को कोई कॉल, SMS, व्हाट्सएप या ईमेल आता है तो उसका जवाब न दें और अपनी किसी पॉलिसी की जानकारी नहीं दें.
बता दें कि LIC ने हाल ही में KYC अपडेट के लिए पेनाल्टी के संबंध में वायरल फर्जी खबर को लेकर ट्वीट किया है. फर्जी खबर में यह भी दावा किया जा रहा कि अगर आप अपना पर्सनल डिटेल्स को शेयर करेंगे आपका KYC पडेट कर दिया जाएगा.
एलआईसी ने कहा, कंपनी पॉलिसीहोल्डर्स को बेहतर सेवा के लिए KYC अपडेट करने को कहती है, लेकिन ऐसा नहीं करने पर पेनाल्टी नहीं लगाई जाती है.
बचने का बताया ये तरीका-
LIC ने मैसेज में ग्राहकों से धोखाधड़ी से बचने का तरीका भी बताया है. बीमा कंपनी ने कहा, धोखेबाजों को अपना व्यक्तिगत/बैंक विवरण न दें और किसी भी संदिग्ध/ लिंक पर क्लिक न करें. हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in पर जाएं. 'LIC Customer' ऐप डाउनलोड करें. एलआईसी के अधिकृत कॉल सेंटर के लिए 022-6827 6827 डायल करें.